scorecardresearch
 

'किम जोंग का हाल...', शपथ लेते ही ट्रंप ने अपने सैनिकों से पूछ लिया ऐसा सवाल

डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ लेने के बाद परंपरा के अनुसार कई बॉल्स में हिस्सा लिया. कमांडर इन चीफ बॉल के दौरान उन्होंने अपने सैनिकों से उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बारे में पूछ लिया.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप तलवार लेकर डांस करते हुए (Photo-AFP)
डोनाल्ड ट्रंप तलवार लेकर डांस करते हुए (Photo-AFP)

अमेरिका में नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद उन्होंने परंपरा के मुताबिक, व्हाइट हाउस में आयोजित तीन इवेंट्स (जिन्हें बॉल कहा जाता है) में हिस्सा लिया. ट्रंप ने कमांडर इन चीफ बॉल में दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों से सैटेलाइट के माध्यम से बात भी की. इस दौरान उन्होंने सैनिकों से जो सवाल पूछा, उसकी खूब चर्चा हो रही है.

Advertisement

ट्रंप ने बॉल के दौरान दक्षिण कोरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों से उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन के बारे में पूछ लिया. अमेरिका और दक्षिण कोरिया दोनों ही देश उत्तर कोरिया और उसके शासक किम को अपना दुश्मन मानते हैं. समाचार एजेंसी एपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप ने अपने सैनिकों से पूछा, 'किम जोंग उन कैसे हैं? किम का हाल कैसा है?'

ट्रंप ने इसी दौरान कहा कि किम बुरे इरादों वाले कठोर इंसान हैं लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि एकांतप्रिय तानाशाह के साथ उनके अच्छे संबंध हैं. 

ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान किम से आमने-सामने की मुलाकात की थी. उत्तर कोरिया के परमाणु महत्वाकांक्षों और क्षेत्र में अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ टकराव के बावजूद ट्रंप ने किम की तारीफ की थी.

तलवार से काटी केक, खूब नाचे ट्रंप

Advertisement

ट्रंप कमांडर इन चीफ बॉल के दौरान केक काटने से पहले सैन्य तलवार हाथ में लेकर खूब नाचे. बड़ी सी केक पर अमेरिका के सैन्य शाखाओं की मुहरें बनी हुई थीं. उन्होंने तलवार की मदद से ही केक काटी. इस दौरान उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी ऊषा वेंस मौजूद थी. 

केक को एडवांस्ड बोइंग 747 के एक मॉडल से सजाया गया था. इस विमान को अमेरिकी वायु सेना एयर फोर्स वन सैन्य टुकड़ी में शामिल करने के लिए खरीद रही है. ट्रंप अपने पहले कार्यकाल में ही इस विमान को खरीदना चाहते थे लेकिन बाइडेन ने इस जहाज को खरीदने का प्लान ड्रॉप कर दिया था.

विमान की खरीद के लिए ट्रंप ने 2017 में अपने कार्यकाल के पहले साल में बातचीत की थी लेकिन कई सालों से यह खरीद लंबित है. माना जा रहा है कि 2029 में ट्रंप के पद छोड़ने से पहले भी ये विमान उड़ान भरने के लिए तैयार नहीं होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement