scorecardresearch
 

'वो मानसिक रूप से विकलांग...', विस्कॉन्सिन में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस पर भड़के पूर्व राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप

चुनावी राज्य विस्कॉन्सिन में एक जनसभा के दौरान, ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति हैरिस को "मानसिक रूप से विकलांग" और "मानसिक रूप से अस्थिर" कहा. हैरिस ने शुक्रवार को अपने 2024 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान पहली बार अमेरिका-मेक्सिको सीमा का दौरा किया था. ट्रंप के भाषण का अधिकांश हिस्सा अवैध प्रवासियों पर केंद्रित था.

Advertisement
X
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विस्कॉन्सिन के प्रेयरी डु चिएन में दिया आक्रामक भाषण
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प विस्कॉन्सिन के प्रेयरी डु चिएन में दिया आक्रामक भाषण

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध रूप से सीमा पार करने वाले और आपराधिक प्रवृत्ति वाले अप्रवासियों की कड़ी निंदा की. उन्होंने ऐसे अप्रवासियों के खिलाफ कठोर शब्दों का प्रयोग किया और खासतौर पर उन लोगों की कड़ी आलोचना की, जो खासतौर पर महिलाओं के साथ हुए अपराधों में शामिल रहे. ट्रंप ने इसके साथ ही डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति  कमला हैरिस के खिलाफ भी निजी टिप्पणियां की.

Advertisement

चुनावी राज्य विस्कॉन्सिन में एक जनसभा के दौरान, ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति हैरिस को "मानसिक रूप से विकलांग" और "मानसिक रूप से अस्थिर" कहा. हैरिस ने शुक्रवार को अपने 2024 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान पहली बार अमेरिका-मेक्सिको सीमा का दौरा किया था. ट्रंप के भाषण का अधिकांश हिस्सा अवैध प्रवासियों पर केंद्रित था. उन्होंने हिंसक अपराध करने वाले प्रवासियों को "राक्षस," "पत्थर दिल हत्यारे" और "जानवर" भी कहा.

ट्रंप और हैरिस के बीच 5 नवंबर के चुनाव से पहले कांटे की टक्कर जारी है. जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, वोटर्स के लिए इमिग्रेशन और साउथ बॉर्डर कई बड़े मुद्दों में से एक है. पूर्व राष्ट्रपति ने हैरिस और डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति जो बाइडन पर अवैध प्रवासियों को अमेरिका में एंट्री की परमिशन देने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ प्रवासी 'अमेरिकी नागरिकों के साथ रेप, उन्हें लूटने, चोरी करने और उनके मर्डर' करने की मंशा रखते हैं.

Advertisement

एक समय पर ट्रंप ने यह भी स्वीकार किया, "यह एक अंधकारमय भाषण है." ट्रंप का यह भाषण विस्कॉन्सिन के छोटे शहर प्रेयरी डू चीएन में हुआ, जहां सितंबर में एक वेनेजुएलाई व्यक्ति को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने और एक महिला के साथ यौन शोषण और उसकी बेटी पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाइडन प्रशासन के दौरान लगभग 70 लाख प्रवासियों को अमेरिका-मेक्सिको सीमा पार करते समय गिरफ्तार किया गया है, जो अब तक का एक रिकॉर्ड हाई नंबर है. इसके कारण ट्रंप और अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने हैरिस और बाइडन की आलोचना की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement