scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप बोले- चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को रोकना जरूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई. उन्होंने स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों के एक दिन बाद यह बात कही, जिनमें 14 लोग मारे गये और करीब 100 अन्य घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने ली है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद से लड़ने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत बताई. उन्होंने स्पेन में दोहरे आतंकी हमलों के एक दिन बाद यह बात कही, जिनमें 14 लोग मारे गये और करीब 100 अन्य घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह ने ली है.

ट्रंप ने ट्वीट किया, 'जो भी जरूरी हो, वो करके चरमपंथी इस्लामी आतंकवाद को रोका जाना चाहिए. अदालतों को हमें हमारे सुरक्षा के अधिकार लौटाने चाहिए. सख्त होना पड़ेगा.'

 

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अमेरिकी सुरक्षा बल और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सतर्क हैं और हालात पर नजर रख रही हैं. उन्होंने कहा, 'हमारी सीमाएं पहले से ज्यादा सुरक्षित हैं.' ट्रंप ने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर विघ्नकारी होने का और देश की सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट किया, 'विघ्नकारी डेमोक्रेट हमारे देश की सुरक्षा को बहुत मुश्किल बना देते हैं.'

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement