scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस होंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार

डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. ट्रंप ने उनके नाम का ऐलान अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया है. ट्रंप ने अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में एक ऐसे व्यक्ति को चुना है जो कभी उनका आलोचक था. लेकिन बाद में वह उनका सहयोगी बना गया.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रम्प के साथ ओहियो सीनेटर जेडी वेंस (फोटो: एपी)
डोनाल्ड ट्रम्प के साथ ओहियो सीनेटर जेडी वेंस (फोटो: एपी)

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार ओहियो से रिपब्लिकन सीनेटर जेडी वेंस को अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में चुना है. 39 वर्षीय वेंस एक समय ट्रंप के कट्टर आलोचक थे, लेकिन बाद में वह उनके सहयोगी बन गए. ट्रंप ने रिपब्लिनक उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का ऐलान एक सोशल मीडिया पोस्ट में किया है.  

Advertisement

ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल नेटवर्क पर एक पोस्ट में कहा, "लंबे विचार-विमर्श और सोच-विचार और कई अन्य लोगों की जबरदस्त प्रतिभा को देखते हुए, मैंने फैसला लिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति का पद संभालने के लिए सबसे सही व्यक्ति ओहियो राज्य के सीनेटर जेडी वेंस हैं."

पूर्व राष्ट्रपति ने वेंस की उपलब्धियों की प्रशंसा कर उनके बायोडाटा का हवाला देते हुए, जिसमें मरीन कॉर्प्स में उनकी सेवा, येल लॉ स्कूल से उनकी डिग्री. जहां उन्होंने लॉ जर्नल के एडिटर और येल लॉ वेटरन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. साथ ही उन्होंने जेडी बुक हिलबिली एलेजी का भी ज्रिक किया जो एक बेस्ट सेलर बुक है. इस पर एक मूवी भी बनी है.

वहीं, जेडी वेंस के चयन से 5 नवंबर के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप समर्थकों के शामिल होने की संभावना बढ़ सकती है, क्योंकि ओहियो के मूल निवासी 39 वर्षीय, रिपब्लिकन उम्मीदवार के आधार में लोकप्रिय हैं. 13 जुलाई को पेंसिल्वेनिया में एक अभियान रैली में ट्रम्प की हत्या के प्रयास में बच जाने के बाद भी यह घोषणा की गई.

Advertisement

द हिल की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने अपने साथी के रूप में वेंस के नाम की घोषणा करने से पहले, फ्लोरिडा के सीनेटर मार्को रुबियो और नॉर्थ डकोटा के गवर्नर डग बर्गुम से कहा था कि वे इस पद पर नहीं हैं.

कौन हैं जेडी वेंस

2 अगस्त 1984 को मिडलटाउन, ओहियो में पैदा हुए वेंस को उनके दादा-दादी, ने पाला था. पहले वह अमेरिकी मरीन कोर में भर्ती हुए और ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में भाग लेने से पहले इराक युद्ध में सेवा की. इसके बाद उन्होंने येल लॉ स्कूल से ग्रेजुएशन किया. वेंस को उनके 2016 के संस्मरण, "हिलबिली एलीगी" से प्रसिद्धि मिली, जो बेस्टसेलर बन गई. जिसपर एक मूवी भी बनी है. उनकी ये बुक मिडलटाउन, ओहियो में उनके पालन-पोषण और रस्ट बेल्ट क्षेत्र में श्वेत श्रमिक वर्ग के सामने आने वाली सांस्कृतिक और आर्थिक चुनौतियों के बारे में बताती है. 

उन्होंने 2021 में अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की, ओहियो में अमेरिकी सीनेट सीट के लिए दौड़ लगाई और ट्रंप के समर्थन के साथ रिपब्लिकन नामांकन जीता. वेंस ने आम चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार टिम रयान को हराया और 3 जनवरी, 2023 को पद की शपथ ली. राजनीति में आने से पहले वह उद्योगपति थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement