scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप ने इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को बताया 'फैंटास्टिक वूमेन'

इटली की पीएम मेलोनी ने शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. ट्रंप और मेलोनी की इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इटली के उप प्रधानमंत्री मातो साल्विनी ने रविवार को कहा कि उन्होंने ईरान द्वारा हिरासत में लिए गए पत्रकार सेसिलिया साला समेत कई मुद्दों पर चर्चा की है.

Advertisement
X
ट्रंप और मेलोनी. (Picture: Reuters))
ट्रंप और मेलोनी. (Picture: Reuters))

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने ट्रंप के पाम बीच स्थित लागो क्लब में मुलाकात की. वहीं, 20 जनवरी के ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले यूरोपीय देशों के नेता अमेरिका से संबंधों को मजबूत करना चाहते थे. इसी क्रम में मेलोनी ने ट्रंप से पाम बीच पर मुलाकात की है. 

Advertisement

ट्रंप और मेलोनी की इस मुलाकात के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, इटली के उप प्रधानमंत्री मातो साल्विनी ने रविवार को कहा कि उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. उन्होंने कहा कि पिछले महीने ईरान द्वारा हिरासत में ली गईं इटली की पत्रकार सेसिलिया साल की दुर्दशा समेत कई मुद्दों पर भी चर्चा की है.

लीग गठबंधन पार्टी के नेता साल्विनी ने एक्स पर लिखा, 'शांति, कमर्शियल कॉरपोरेशन, सुरक्षा और पत्रकार सेसिलिया साला की रिहा के बारे में डोनाल्ड ट्रम्प से बात करने और मिलने के लिए जियोर्जिया मेलोनी को बधाई.'

'फैंटास्टिक वूमेन'

पत्रकारों और अन्य द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो के अनुसार, ट्रंप के मार-ए-लागो रिसॉर्ट के सदस्यों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के परिचय दिए जाने के बाद मेलोनी का स्वागत किया.

मीडिया पूल रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने मार-ए-लागो की भीड़ से कहा, ये बहुत ही रोमांचक है. मैं यहां एक शानदार महिला (फैंटास्टिक वूमेन) और इटली की प्रधानमंत्री के साथ हूं. उन्होंने सच में यूरोप में अपना डंका बजाया हुआ है.

Advertisement

मेलोनी ने देखी डॉक्यूमेंट्री

ट्रम्प और मेलोनी ने एक डॉक्यूमेंट्री भी देखी, जिसमें ट्रंप के पूर्व वकील जॉन ईस्टमैन के खिलाफ आपराधिक जांच और कानूनी जांच पर सवाल उठाए गए थे. ईस्टमैन ट्रंप के पूर्व वकील थे जो साल 2020  के चुनाव में उनकी हार को पलटने के असफल कोशिशों के पीछे से भूमिका निभा रहे थे.

मेलोनी को उनकी छवि और 2022 के अंत से इटली में उनके नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गठबंधन की स्थिरता को देखते हुए ट्रंप के लिए संभावित रूप से मजबूत भागीदार के रूप में देखा जाता है. मेलोनी ने ट्रंप के करीबी सहयोगी, अरबपति तकनीकी सीईओ एलन मस्क के साथ भी मजबूत संबंध हैं. 

इटली के यूरोपीय संघ और क्षेत्रीय मामलों के मंत्री टॉममासो फोटी ने रविवार को कहा कि इस बैठक की पहले घोषणा नहीं की गई थी. उन्होंने कहा कि ये दिखाता है कि इटली यूरोपीय संघ और अमेरिका के बीच एक डिप्लोमेसी पूल के रूप में काम कर सकता है.

वहीं, मेलोनी ट्रंप से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मुलाकात करेंगी. बाइडेन गुरुवार से 12 जनवरी तक मेलोनी और पोप फ्रांसिस से मिलने के लिए रोम की यात्रा करने वाले हैं.

ये नेता भी कर चुके हैं ट्रंप से मुलाकात

Advertisement

आपको बता दें कि नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप से मेलोनी से पहले अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली, हंगरी के पीएम विक्टर ओरबान और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो मुलाकात कर चुके हैं.

क्या है मेलोनी के सामने चुनौती

मेलोनी के सामने सबसे ईरान द्वारा इटली की पत्रकार की गिरफ्तारी है. जिसके बाद से दोनों देशों के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. ईरान इसके बदले इटली से ईरानी कारोबारी मोहम्मद अबेदिनी को रिहा करने की मांग कर रहा है, जिसको पिछले साल अमेरिकी वारंट पर मिलान के मालपेंसा हवाई अड्डे पर कथित रूप से ड्रोन पार्ट्स की आपूर्ति के मामले में गिरफ्तार किया था. 

वाशिंगटन का कहना है कि पिछले जनवरी में एक हमले में जॉर्डन में तीन अमेरिकी सैनिकों की मौत हुई थी. हालांकि, ईरान ने इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement