scorecardresearch
 

साउथ कोरिया के बाद चीन पहुंचे ट्रंप, जिनपिंग से करेंगे मुलाकात

दक्षिण कोरिया के दौरे के बाद डोनाल्ड ट्रंप सीधे चीन पहुंचे हैं. दक्षिण कोरिया में ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को चेतावनी दी. ट्रंप ने किम जोंग-उन से कहा अगर वह अपनी परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षाओं को नहीं छोड़ता तो, उत्तरी कोरिया भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एशिया यात्रा पर हैं. इसी कड़ी में वह बुधवार को चीन पहुंचे हैं. ट्रंप यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि जिनपिंग हाल ही में दोबारा चीन के राष्ट्रपति चुने गए हैं, इस नजरिए से ट्रंप की यात्रा अहम हो जाती है. अमेरिका ने कई मौकों पर नॉर्थ कोरिया की मुश्किल से निपटने के लिए चीन के सहयोग की बात कही है.

दक्षिण कोरिया के दौरे के बाद डोनाल्ड ट्रंप सीधे चीन पहुंचे हैं. दक्षिण कोरिया में ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन को चेतावनी दी. ट्रंप ने किम जोंग-उन से कहा अगर वह अपनी परमाणु हथियारों की महत्वाकांक्षाओं को नहीं छोड़ता तो, उत्तरी कोरिया भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

सियोल में नेशनल असेंबली के भाषण में ट्रंप ने कहा, 'हमें कमज़ोर आंकने की गलती ना करें और ना ही आजमाने की कोशिश करें.' बता दें कि ट्रंप के एशियाई दौरे की शुरुआत जापान से की थी. इसके बाद वो साउथ कोरिया पहुंचे. अब चीन के बाद वह वियतनाम और फिलीपींस भी जाएंगे.

Advertisement
टेबल पर बात करने को भी तैयार हैं ट्रंप

हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि नॉर्थ कोरिया टेबल पर बातचीत के लिए आए और न्यूक्लियर हथियारों को लेकर डील करे. उन्होंने कहा था, 'मैं बैठक करूंगा. मैंने इस बारे में नहीं सोचा कि यह ताकत है या कमजोरी, मेरा मानना है कि लोगों के साथ बैठकर बात करने में कुछ गलत नहीं है.

Advertisement
Advertisement