scorecardresearch
 

अप्रैल फूल के चक्कर में... ट्रंप ने समझाया 2 अप्रैल से टैरिफ बम फोड़ने का कारण, बोले- हर देश ने हमें ठगा

डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए दुनिया के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जैसे को तैसा टैरिफ का ऐलान किया है. 2 अप्रैल से लागू हो रहे रेसिप्रोकल टैरिफ में जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, बदले में अमेरिका भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है (Photo- Reuters)
डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है (Photo- Reuters)

बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया जिसमें कई बार भारत का जिक्र किया. ट्रंप ने भारत की तरफ से अमेरिकी वस्तुओं पर लगाए जाने वाले टैरिफ की बात करते हुए भारत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल से अमेरिका भारत समेत दुनिया के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाएगा. यानी जो देश अमेरिकी सामानों पर जितना टैरिफ लगाएगा, बदले में अमेरिका भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा. हालांकि, इस दौरान उनका लहजा काफी मजाकिया था.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वो रेसिप्रोकल टैरिफ को 1 अप्रैल से ही लागू करना चाहते थे लेकिन उस दिन अप्रैल फूल है. उन्होंने कहा कि अगर अप्रैल फूल के दिन वो दुनिया के देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान करते तो ऐसा समझा जा सकता था कि वो उन देशों को मूर्ख बना रहे हैं.

अप्रैल फूल के दिन टैरिफ लगाना चाहता था लेकिन...

डोनाल्ड ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा, 'हम एक अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाना चाहते थे लेकिन उस दिन अप्रैल फूल बनाने का आरोप मैं अपने सिर नहीं ले सकता था. एक दिन देरी से हमें काफी पैसों का नुकसान होगा, बड़ा घाटा सहना होगा, लेकिन हम फिर भी ऐसा करेंगे. मैं बहुत अंधविश्वासी आदमी हूं.'

भारत समेत कई देशों का नाम लेते हुए ट्रंप ने कहा, 'यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत, मैक्सिको और कनाडा हम पर टैरिफ लगाते हैं. अनगिनत देश ऐसे हैं जो हमारे मुकाबले बहुत ज्यादा टैरिफ वसूलते हैं. भारत ऑटो प्रोडक्ट्स पर 100 प्रतिशत से भी अधिक टैरिफ लगाता है.'

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'हमारे प्रोडक्ट्स पर चीन का औसत टैरिफ हमारे टैरिफ से दोगुना है और दक्षिण कोरिया का औसत टैरिफ चार गुना ज्यादा है. चार गुना ज्यादा टैरिफ...इसके बारे में आप जरा सोचिए... और हम दक्षिण कोरिया को सैन्य और अन्य तरीकों से बहुत मदद करते हैं.'

ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका के दोस्त और विरोधी, दोनों ही ज्यादा टैरिफ लगा रहे है जो अमेरिका के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि 2 अप्रैल से लागू हो रहा टैरिफ सभी देशों पर लागू होगा, जो देश जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उनके सामानों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा.

भारी संख्या में नौकरियां पैदा करेगा अमेरिका

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि टैरिफ से अमेरिका खरबों डॉलर की कमाई करेगा और असंख्य नौकरियां पैदा करेगा. उन्होंने कहा, 'धरती पर मौजूद हर देश ने हमें दशकों से ठगा है लेकिन अब हम और अधिक नहीं सह सकते.'

ट्रंप ने कहा कि जिन देशों की कंपनियां अमेरिका में आकर अपने प्रोडक्ट्स नहीं बना सकतीं, उन्हें टैरिफ तो देना ही होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement