scorecardresearch
 

US: भारतीय मूल की निक्की हेली को ट्रंप बना सकते हैं विदेश मंत्री

अमेरिका की अगली डोनाल्ड ट्रंप सरकार में भारतीय मूल की निक्की हेली को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है. भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं.

Advertisement
X
निक्की हेली
निक्की हेली

Advertisement

अमेरिका की अगली डोनाल्ड ट्रंप सरकार में भारतीय मूल की निक्की हेली को विदेश मंत्री बनाया जा सकता है. भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस पद के दूसरे मजबूत दावेदार न्यूयार्क के मेयर रूडी गिउलिआनी हैं. मौजूदा ओबामा सरकार में जान केरी विदेशी मंत्री हैं.

साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं निक्की
44 वर्षीया हेली को रिपब्लिकन पार्टी की उभरती हुई स्टार के रूप में देखा जा रहा है. हेली ने ट्रंप का खुला समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि वह न्यूयॉर्क के अरबपति कारोबारी ट्रंप को वोट देंगी. भारतीय इमीग्रेंट की बेटी हेली ट्रंप मंत्रिमंडल में नस्ली और लैंगिक विविधता लाने वाली साबित होंगी.

कई नेताओं से मिलेंगे ट्रंप
बुधवार की रात संवाददाताओं से बातचीत में ट्रंप की टीम के प्रवक्ता सेआन स्पिसर ने हेली को पद का प्रत्याशी बताया था. हेली के अलावा ट्रंप पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिन्गर, जनरल (रिटायर) जैक केआने, एडमिरल माइक रोगर्स और केन ब्लैकवेल से भी मुलाकात करेंगे. मुलाकात करने वालों में से कुछ मंत्रिमंडल के संभावित सदस्य हैं और अन्य ट्रंप के साथ विचार विमर्श करेंगे.

Advertisement

ट्रंप के सहयोगी का बयान
इससे पहले बुधवार दिन में साउथ कैरोलिना में ट्रंप के एक निकटतम सहयोगी ने कहा था कि मंत्रिमंडल के लिए हेली के नाम पर विचार किया जा रहा है. उन्हें विदेश मंत्रालय दिया जा सकता है.

निक्‍की का क्या है भारत से रिश्ता
निमृत निक्‍की रंधावा हेली का जन्‍म 20 जनवरी 1972 में दक्षिण कैरालाइना में एक सिख परिवार में हुआ. फिलहाल हेली उसी राज्‍य की गवर्नर भी हैं. हेली के माता-पिता के पूर्वज अमृतसर से अमेरिका आकर यहां बस गए थे. उनके पति का नाम माइकल हेली है और दो बच्‍चे भी हैं.

Advertisement
Advertisement