scorecardresearch
 

Hush Money: डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में दोषी करार, जानें- राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर कितना होगा असर

हश मनी मामले में इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप को अधिकतम चार साल की सजा हो सकती है. लेकिन जेल जाने के बावजूद भी उन्हें प्रचार करने से नहीं रोका जा सकेगा या फिर जेल में रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव जीतने की स्थिति में उन्हें पद की शपथ लेने से नहीं रोका जा सकता.

Advertisement
X
स्टॉर्मी डेनियल्स और डोनाल्ड ट्रंप
स्टॉर्मी डेनियल्स और डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी (Hush Money) मामले में दोषी करार दिया गया है. इस मामले पर दो दिनों तक चली सुनवाई के बाद 12 सदस्यीय ज्यूरी ने उन्हें सभी 34 आरोपों में दोषी ठहराया है. 

Advertisement

अमेरिका के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी मौजूदा या पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ आपराधिक मामला चलाया गया है. ट्रंप पर 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों से पहले पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के बदले पैसों का भुगतान करने की बात छिपाने और अपने कारोबारी रिकॉर्ड में हेरफेर करने के 34 आरोप थे. उन्हें इन सभी आरोपों में दोषी पाया गया है. 

ट्रंप ने दस्तावेजों में हेरफेर के सभी आरोपों से इनकार किया है. उन्होंने स्टॉर्मी डेनियल के साथ यौन संबंध से भी इनकार किया है.

जस्टिस जुआन मर्चेन 11 जुलाई को उनकी सजा पर फैसला सुनाएंगे. ट्रंप के खिलाफ फैसला ऐसे समय में सुनाया जाएगा, जब 15 जुलाई को रिपब्लिकन पार्टी का नेशनल कन्वेंशन शुरू होने जा रहा है, जिसमें औपचारिक रूप से पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर ट्रंप के नाम का ऐलान किया जाएगा. 

Advertisement

ट्रंप ने कोर्टरूम के बाहर कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया. मैं निर्दोष शख्स हूं. हम लड़ेंगे. हम अंत तक लड़ेंगे और जीतेंगे. असली फैसला पांच नवंबर को देश की जनता करेगी. ये शुरुआत से ही धांधली से भरा हुआ फैसला था.

इस मामले में ट्रंप को अधिकतम चार साल की सजा हो सकती है. लेकिन जेल जाने के बावजूद भी उन्हें प्रचार करने से नहीं रोका जा सकेगा या फिर जेल में रहते हुए राष्ट्रपति चुनाव जीतने की स्थिति में उन्हें पद की शपथ लेने से नहीं रोका जा सकता.

क्या है मामला?

स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ डोनाल्ड ट्रंप ने 2006 में यौन संबंध बनाए थे. ये मामला 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में खूब चर्चा में रहा था. स्टॉर्मी इस वाकये को सार्वजनिक करने की धमकी दे रही थी, जिसके बाद ट्रंप ने उन्हें गुपचुप तरीके से पेमेंट की. ट्रंप को डेनियल्स को 1 लाख 30 हजार डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में दोषी ठहराया गया है. 

इससे पहले स्टॉर्मी डेनियल्स ने कोर्ट को बताया था कि जब उन्होंने ट्रंप को पहली बार देखा था तो उन्होंने रेशम का पायजामा पहना हुआ था. उस वाकये को बताते हुए स्टॉर्मी डेनियल्स ने कहा था कि ट्रंप ने मुझसे एडल्ट इंडस्ट्री में मेरे करियर के बारे में पूछा था. उन्होंने पूछा था कि क्या मैंने सैक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारी (STD) को लेकर टेस्ट कराया है. 

Advertisement

बता दें कि ओपिनियन पोल में ट्रंप और बाइडेन के बीच कांटे की टक्कर बताई गई है. रॉयटर्स/Ipsos के पोल से पता चला है कि दोषी ठहराए जाने पर ट्रंप को निर्दलीयों का समर्थन मिल सकता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement