अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ट्वीट से एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं. इस बार ट्रंप ने ट्विटर ब्रिटेन पर निशाना साधा है. ट्रंप ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सेवा कारगार नही है. हालांकि ब्रिटेन ने उनके ट्वीट का करारा जवाब भी दिया.
ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर अमेरिका में भी इसी तरह की सार्वभौमिक स्वास्थ्य प्रणाली पर जोर देने का आरोप लगाया.
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'डेमोक्रेट्स सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा पर जोर दे रहे हैं जबकि इसी के विरोध में ब्रिटेन में हजारों लोग सड़कों पर हैं क्योंकि यह प्रणाली कारगर नहीं है.'
The Democrats are pushing for Universal HealthCare while thousands of people are marching in the UK because their U system is going broke and not working. Dems want to greatly raise taxes for really bad and non-personal medical care. No thanks!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) February 5, 2018
हालांकि, ट्रंप के इस आलोचना भरे ट्वीट का जवाब ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट ने भी ट्वीट से दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'ब्रिटेन के यूनिवर्सल हेल्थ सर्विस पर गर्व है, जिसके जरिए जरूरतमंदों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलती है.'
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मैं मार्च को लेकर किए गए दावों से असहमत हो सकता हूं लेकिन उनमें से कोई भी एक ऐसे सिस्टम में नहीं रहना चाहता, जहां 2.8 करोड़ लोगों को कोई स्वास्थ्य बीमा नहीं मिले.'
I may disagree with claims made on that march but not ONE of them wants to live in a system where 28m people have no cover. NHS may have challenges but I’m proud to be from the country that invented universal coverage - where all get care no matter the size of their bank balance https://t.co/YJsKBAHsw7
— Jeremy Hunt (@Jeremy_Hunt) February 5, 2018
इस ट्वीट से हंट ने अमेरिका पर निशाना साधा है, जहां अमेरिका की 2.8 करोड़ आबादी तक स्वास्थ्य बीमा की पहुंच नहीं है.
ट्रंप की इस आलोचना के बारे में पूछे जाने पर ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें (थेरेसा) देश की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर गर्व है.