अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप ने सोमवार को संदिग्ध पाउडर लगे लिफाफे को खोला, जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक, ये लिफाफा ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर भेजा गया था. हालांकि, वेनेसा को इस पाउडर से कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद से सीक्रेट सर्विस लिफाफे की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर आए इस लिफाफे को उनकी सास ने रिसीव किया था. इसके बाद इस लिफाफे को वेनेसा ट्रंप ने खोला. लिफाफे पर सफेद पाउडर लगे होने की जानकारी पर वेनेसा के सुरक्षा में लगी सीक्रेट सर्विस हरकत में आई और वेनेसा और उनके साथ मौजूद 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया.
Thank you so much for all the help today in NYC! I appreciate all the quick response to make sure that I was safe ! Thank you @FDNY @SecretService @NYPDnews @NYPDCT @NewYorkFBI
— Vanessa Trump (@MrsVanessaTrump) February 13, 2018
बता दें, परीक्षण में सफेद पाउडर खतरनाक साबित नहीं हुआ है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने कहा, सोमवार दोपहर को राष्ट्रपति ने अपनी बहू से बात की.
Thankful that Vanessa & my children are safe and unharmed after the incredibly scary situation that occurred this morning. Truly disgusting that certain individuals choose to express their opposing views with such disturbing behavior.
— Donald Trump Jr. (@DonaldJTrumpJr) February 12, 2018
इस घटना के बाद ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट किया कि, 'शुक्र है आज सुबह हुई डरावनी घटना के बाद वेनेसा और मेरे बच्चे सुरक्षित हैं. कुछ लोग इस घृणित तरीके से अपने विरोधी विचारों को व्यक्त कर रहे हैं.'
Thinking of @MrsVanessaTrump & wishing I was by her side today. No one deserves to be frightened this way. There is no excuse.
— Ivanka Trump (@IvankaTrump) February 12, 2018
वहीं, ट्रंप की बेटी इवांका ने ट्वीट किया कि, 'वेनेसा के बारे में सोच रही हूं. काश मैं आज उसके साथ होती. किसी को भी इस तरह से डराना सही नहीं.'