अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमेशा ही खबरों का हिस्सा रहते हैं. सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा हुआ जब डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया पर वायरल हो गये. दरअसल, एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप और उनका बेटा राष्ट्रगान के लिये खड़े थे. लेकिन ट्रंप इस दौरान कुछ भूल गये.
मेलानिया ने दिलाया याद
जब डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ राष्ट्रगान के लिए खड़े थे, उसके सम्मान में अपने सीने पर हाथ रखना भूल गये थे. जिसके बाद मेलानिया ने उन्हें याद दिलाया, उसके बाद ट्रंप ने हाथ रखा.
That's a subtle nudge from Melania to remind Trump to lift his hand during the national anthem... https://t.co/P9XlYpjvcQ
— Daniella Diaz (@DaniellaMicaela) April 17, 2017
पहले किया था हाथ मिलाने से मना
इससे पहले व्हाइट हाउस स्थित ओवल ऑफिस में बैठक के बाद औपचारिक फोटो-ऑप के दौरा न डोनाल्ड ट्रंप और एंजेला मर्केल कुर्सियों पर बैठे थे. इस दौरान वहां मौजूद फोटोग्राफर्स बार-बार दोनों को हाथ मिलाने के लिए कहते सुनाई दिए, जिस पर मर्केल भी आगे बढ़कर ट्रंप से पूछती दिखीं कि क्या वह हाथ मिलाना चाहेंगे. हालांकि ट्रंप ने इसे बिल्कुल अनसुना करते हुए अपना हाथ घुटनों के पास ही टिकाए रहे और मर्केल की तरफ देखा तक नहीं.