scorecardresearch
 

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट- दो साल का दबाव काम आया

लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज़ सईद को पाकिस्तान के लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्लोबल आतंकी हाफिज को लाहौर की लखपत जेल में रखा जाएगा.

Advertisement
X
(फाइल फोटो- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप-रॉयटर्स)
(फाइल फोटो- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप-रॉयटर्स)

Advertisement

हाफिज सईद की गिरफ्तारी पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आ गई है. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, दस साल तक सर्च करने के बाद, मुंबई आतंकी हमलों का तथाकथित मास्टरमाइंड को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया. उसे खोजने के लिए पिछले दो वर्षों में बहुत दबाव डाला गया था.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कहना चाहते हैं कि हाफिज सईद की गिरफ्तारी अमेरिका के भारी दबाव के चलते हुई है. इससे पहले मुंबई हमले के गुनहगार और ग्लोबल आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया था.

बुधवार को जब जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था, तब काउंटर टेररिज्म टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हाफिज़ सईद को जेल भेज दिया गया है.

मोस्ट वॉन्टेड हाफिज सईद की गिरफ्तारी फिर PAK का दिखावा तो नहीं?

Advertisement

लाहौर की जेल में बंद रहेगा हाफिज

लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज़ सईद को पाकिस्तान के लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्लोबल आतंकी हाफिज को लाहौर की लखपत जेल में रखा जाएगा. लेकिन हाफिज की गिरफ्तारी 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले को लेकर नहीं हुई है, बल्कि टेरर फंडिंग से जुड़े कई मामलों में हुई है. और ना ही लाहौर की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया गया है, जबकि काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट (CTD) ने गिरफ्तार किया है.

मुंबई अटैक नहीं बल्कि इस मामले में सलाखों के पीछे पहुंचा आतंकी हाफिज सईद

CTD ने पाकिस्तान के एंटी टेररिज्म एक्ट-1997 के तहत दो दर्जन से अधिक केस में कार्रवाई की है. हाफिज सईद पर टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है. बीते तीन जुलाई को हाफिज सईद, अब्दुल रहमान मक्की समेत कई अन्य बड़े आतंकियों पर CTD ने ये एक्ट लगाया था और मामला दर्ज किया था.

Advertisement
Advertisement