scorecardresearch
 

जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन कन्वेंशन के लिए विस्कॉन्सिन पहुंचे, पार्टी नामित करेगी राष्ट्रपति उम्मीदवार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से नामांकन हासिल करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन के एक शहर मिल्वौकी पहुंच गए हैं. यहां पार्टी उन्हें औपचारिक रूप से उम्मीदवार नामित करेगी. इस बीच एफबीआई ने बताया है कि उनपर जानलेवा हमला करने वाला शख्स एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया में हुए जानलेवा हमले के बाद डोनाल्ड ट्रंप विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी पहुंच गए हैं. यहां रिपब्लिकन पार्टी उन्हें इस सप्ताह के आखिरी में पार्टी का औपचारिक उम्मीदवार नामित करेगी. वह शनिवार को बटलर शहर में अपनी पार्टी के समर्थकों को संबोधित कर रहे थे, जब उनपर जानलेवा हमला हुआ. एक शूटर ने राइफल एआर-15 से उनपर गोलियां बरसा दी. वह बाल-बाल बच गए और गोली उनके दाहिने कान को चीरती हुई गुजर गई.

Advertisement

राषट्रपति जो बाइडेन ने इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के हमलवार को लेकर फास्ट्रैक जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और "हमें अभी तक शूटर के मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं है."

यह भी पढ़ें: कान से बहता खून, चेहरे पर गुस्सा और जोश हाई... अमेरिकी चुनाव की दिशा बदल सकता है ट्रंप पर हुआ हमला

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने इस बात की समीक्षा करने का आदेश दिया है कि कैसे एक 20 वर्षीय लड़का AR-15-स्टाइल की राइफल लेकर शनिवार को ट्रंप पर छत से गोली चलाने के लिए करीब पहुंच गया, जिन्हें पूर्व राष्ट्रपति के रूप में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस द्वारा आजीवन सुरक्षा हासिल है.

Advertisement

रिपब्लिकन पार्टी चुनाव के लिए ट्रंप को करेगी नामित

डोनाल्ड ट्रंप को 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से औपचारिक नामांकन हासिल करना है. उन्हें पार्टी के एक कार्यक्रम में नामित किया जाना है, जो सोमवार को विस्कॉन्सिन के एक शहर मिल्वौकी में शुरू हो रहा है. रिपब्लिकन नेशनल कमेटी के अध्यक्ष माइकल व्हाइटली ने इस बीच कहा है कि आयोजन स्थल के लिए सुरक्षा पुख्ता की जा रही है.

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ट्रंप ने रविवार को अपनी ट्रुथ सोशल साइट पर लिखा, "मैं विस्कॉन्सिन और रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की अपनी यात्रा को दो दिन के लिए टालने जा रहा था, लेकिन मैंने अभी फैसला किया है कि मैं किसी 'शूटर' या संभावित हत्यारे को शेड्यूलिंग या किसी और चीज में बदलाव करने की इजाजत नहीं दे सकता."

यह भी पढ़ें: 'बीते 8 महीने में दो बार मेरी हत्या की कोशिश हुई', ट्रंप पर हमले के बाद एलन मस्क ने किया दावा

ट्रंप पर हमला करने वाला एक रिपब्लिकन

ट्रंप पर जिसने हमला किया था उसकी पहचान पेन्सिल्वेनिया के बेथेल पार्क के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है. चूंकि, एफबीआई भी इस मामले की जांच में जुटी है, जिसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जानलेवा हमला का संदिग्ध एक रजिस्टर्ड रिपब्लिकन है और उसने 17 साल की उम्र में डेमोक्रेटिक राजनीतिक कार्रवाई समिति को 15 डॉलर का डोनेशन दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement