अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सोमवार को व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात विवादों से भरपूर रही. पहले कश्मीर मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने जो बयान दिया, उससे भारत आग बबूला हो गया. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अफगानिस्तान के मुद्दे पर भी बोला, ट्रंप बोले कि मैं अफगान वॉर एक हफ्ते में जीत सकता था, लेकिन मैं 10 मिलियन लोगों को मारना नहीं चाहता.
दरअसल, अफगानिस्तान के मुद्दे पर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल शुरू हुए तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे पर हम पाकिस्तान का भी साथ चाहते हैं. इसी बीच जब रिपोर्टर ने पूछा कि पिछले डेढ़ दशक से जो चल रहा है, वो कब खत्म होगा. इसपर ट्रंप ने कहा कि हमारे प्रशासन ने पिछले कुछ समय में इसे खत्म करने की ओर काफी कदम बढ़ा दिए हैं.
इसी दौरान उन्होंने कहा, ‘हम वहां पर एक पुलिसमैन की तरह काम कर रहे हैं, कोई जंग नहीं लड़ रहे हैं. अगर मुझे अफगानिस्तान में एक जंग लड़नी होती और उसे जीतना होता तो मैं एक हफ्ते में ऐसा कर सकता था. लेकिन मैं 10 मिलियन (1 करोड़) लोगों को मारना नहीं चाहता. क्या ये आपको अच्छा लगता? नहीं, मैं ऐसा नहीं करना चाहता’.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान और अमेरिका के बीच ये विवाद 2001 से जारी है, लेकिन अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इस बीच बीते कुछ समय में अमेरिका ने अफगानिस्तान में मौजूद अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है. अब सोमवार को इमरान खान के साथ मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह पाकिस्तान को भी इस मुद्दे में शामिल करना चाहते हैं.
गौरतलब है कि अफगानिस्तान की तरफ से हमेशा मांग की जाती रही है कि अगर शांति मसले पर अमेरिका कोई भी बात करेगा तो उसमें भारत भी शामिल होगा.