अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर भारत, इजरायल और वियतनाम के प्रतिनिधियों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं. सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी है. यह वार्ता निकट आ रही समय सीमा से पहले हो रही है, जिसके तहत यदि कोई समझौता नहीं हुआ तो इन देशों से आयात पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप इन देशों के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौतों पर बातचीत कर रहे हैं. अगर इसे लेकर बता बनती है, तो आगामी 9 अप्रैल से लागू होने वाले टैरिफ पर रोक लग सकती है. ट्रंप की भारत, इजरायल और वियतनाम के साथ ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर चल रही यह वार्ता, अन्य देशों के साथ इसी तरह की बातचीत का रास्ता खोल सकती है.
यह भी पढ़ें: टैरिफ वॉर से अमेरिकी शेयर बाजार में 'कत्लेआम'... बेपरवाह ट्रंप बोले- बड़े बिजनेस को फर्क नहीं, जो कमजोर वही डूबेंगे
चीन और कनाडा पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे अमेरिकी आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाकर ट्रंप की टैरिफ नीति पर जवाबी कार्रवाई करेंगे. सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया कि ट्रंप प्रशासन की ओर से लगाए गए रेसिप्रोकल टैरिफ 9 अप्रैल से लागू होंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे एरिक ट्रंप ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'मैं डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करने की कोशिश करने वाला आखिरी देश नहीं बनना चाहता. जो पहले बातचीत करेगा वह जीत जाएगा- जो आखिरी में बातचीत करेगा वह निश्चित रूप से हारेगा. मैंने अपनी पूरी जिंदगी में यह फिल्म देखी है.'
इस बीच, डोनाल्ड ट्रंप ने स्वयं इस बात की पुष्टि की कि वह अपने व्यापारिक साझेदारों के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं. एयरफोर्स वन में गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'टैरिफ को लेकर हर देश हमसे बातचीत करना चाहता है. यही हमारी खूबसूरती है कि हम खुद को ड्राइवर सीट पर रखते हैं, जब तक वे हमें कुछ अच्छा दे रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'टिकटॉक का ही उदाहरण ले लें. टिकटॉक के साथ हमारे सामने ऐसी स्थिति है, जहां चीन शायद कहेगा, हम एक सौदे को मंजूरी देंगे, लेकिन क्या आप टैरिफ पर कुछ करेंगे? टैरिफ हमें नेगोशिएशन पावर देता. ऐसा हमेशा होता आया है.'
यह भी पढ़ें: शुरू हो गया ट्रेड वॉर! चीन ने ट्रंप को दिया करारा जवाब, अब अमेरिकी सामान पर 34% टैरिफ वसूलेगा ड्रैगन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी रेसिप्रोकल टैरिफ पॉलिसी के तहत 2 अप्रैल को भारत, वियतनाम और इजरायल पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. आगामी 9 अप्रैल से भारत द्वारा अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात पर 26% टैरिफ लगेगा, वियतनाम पर 46% टैरिफ लगेगा तथा इजराइल पर 17% टैरिफ लगेगा. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने भारत रेसिप्रोकल टैरिफ की जगह आधा ही टैरिफ लगाया है. क्योंकि भारत अमेरिकी निर्यात पर 52% टैरिफ लगाता है. ट्रंप को उम्मीद है कि भारत के साथ टैरिफ के मुद्दे पर बातचीत का सकारात्मक नतीजा निकलेगा.