डोनाल्ड ट्रंप जब हाउडी मोदी कार्यक्रम में पहुंचे तो नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया और सभी के सामने उनका अनोखे अंदाज में परिचय करवाया. इसके बाद जब डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि भारत अमेरिका का सबसे खास दोस्त है और मैं व्हाइट हाउस में भारत का सबसे अच्छा दोस्त हूं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत मजबूत हो रहा है और दुनिया इसे देख रही है. ट्रंप ने कहा कि आजतक व्हाइट हाउस के अंदर भारत का मुझसे अच्छा दोस्त कभी नहीं रहा और इस बात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी जानते हैं.
इस कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार भारत, अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों की तारीफ की और उनके योगदान को सराहा. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका के संविधान में कई समानताएं हैं जैसे दोनों की शुरुआत ‘We The People’ से ही होती है. दोनों ही देश में न्यायपालिका और लोकतंत्र को तवज्जो दी जाती है.
हाउडी मोदी कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप और नरेंद्र मोदी की जुगलबंदी देखने लायक थी. दोनों ही नेताओं की मंच पर भी शानदार केमेस्ट्री दिखी, इसके अलावा भाषण के बाद दोनों नेताओं ने स्टेडियम के चक्कर लगाए और दर्शकों का अभिवादन किया.
कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन, लोकसभा चुनाव में जीत के लिए बधाई भी दी. डोनाल्ड ट्रंप से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति रहे बराक ओबामा से भी नरेंद्र मोदी की दोस्ती काफी चर्चित रही थी.