scorecardresearch
 

Trump Speech: टैक्स कटौती का तोहफा, दूसरे देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ का वार... ट्रंप के संसद संबोधन की बड़ी बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि यह समय बड़े सपनों और बोल्ड फैसलों का है. लेकिन अब हमारा मकसद अमेरिका को फिर से अफोर्डेबल बनाना है. अब हमारा देश Woke नहीं रहेगा.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप संसद को कर रहे हैं संबोधित
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप संसद को कर रहे हैं संबोधित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. उन्होंने राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहली बार संसद को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कनाडा और मेक्सिको के साथ-साथ भारत और चीन पर भी दो अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की बात कही.

Advertisement

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम पर जो भी देश जितना भी टैरिफ लगाएगा, हम भी उन पर उतना ही टैरिफ लगाएंगे. अन्य देश हम पर दशकों से बेइंतहा टैरिफ लगा रहे हैं. यूरोपीय संघ, चीन, ब्राजील, भारत और अन्य देश हम पर बहुत ज्यादा टैरिफ लगाए रहे हैं, जो गलत है. भारत हम पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है. ऐसे में अमेरिका का मौजूदा सिस्टम को बदलना होगा. 

इससे पहले वह 2017 में सदन को संबोधित कर चुके हैं. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनके दूसरे कार्यकाल का पहला सदन संबोधन बहुत बड़ा होगा. इस संबोधन की थीम The Renewal of the American Dream है. 

ट्रंप के संबोधन की बड़ी बातें यहां पढ़ें:-

- अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में काम कर रहे हैं. इस युद्ध में हजारों लोग मारे गए हैं इसलिए इसे रोकना होगा.

Advertisement

- ट्रंप ने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सरकार पनामा नहर पर दोबारा कब्जा करेगी और हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. ट्रंप ने कहा कि हम ग्रीनलैंड के लोगों के अधिकार का सम्मान करते हैं कि उन्हें अपने भविष्य का सम्मान करने का हक है. लेकिन हम चाहते हैं कि ग्रीनलैंड हमारा हिस्सा बने. हम आपको समृद्ध बनाएंगे इसलिए आप हमसे हाथ मिला लें वरना हम किसी न किसी तरीके से ऐसा कर ही लेंगे. लेकिन यकीन दिलाते हैं कि हम आपको सुरक्षित रखेंगे.

- संसद को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम जल्द ही एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर साइन करेंगे, जिसके बाद पुलिस अधिकारी किसी हत्या करने पर मौत की सजा का प्रावधान होगा.

- ट्रंप ने कहा कि टैरिफ की रकम से अमेरिका फिर से समृद्ध होगा. इससे अमेरिका दोबारा ग्रेट और अमीर बनेगा और यह हो रहा है. 

ि्ि्

- राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को अब अवैध प्रवासियों से छुटकारा चाहिए. हमारे देश के कुछ कब्जों में इन अवैध प्रवासियों का कब्जा है. हमें इनसे छुटकारा चाहिए और हम इन्हें देश से बाहर निकालकर रहेंगे.

- ट्रंप ने कहा कि यह समय बड़े सपनों और बोल्ड फैसलों का है. लेकिन अब हमारा मकसद अमेरिका को फिर से अफोर्डेबल बनाना है. अब हमारा देश Woke नहीं रहेगा.

Advertisement

- अमेरिका राष्ट्रपति ने कहा कि कनाडा, मेक्सिको, भारत और दक्षिण कोरिया बहुत टैरिफ लगाते हैं. हम दो अप्रैल से कनाडा, मेक्सिको, चीन और भारत पर रेसिप्रोकल टैक्स लगाएंगे. जो हम पर टैक्स लगाएंगे, हम भी उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. 

- डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमसे उगाहे गए पैसों को वसूल कर देश की महंगाई को काबू में करेंगे. मैं अभी तक बाइडेन की असफल नीतियों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. 

- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के संबोधन के बीच डेमोक्रेट सांसद Al Green को संसद से बाहर का रास्ता दिखाया गया. उन्हें राष्ट्रपति के संबोधन में व्यवधान डालने के लिए बाहर किया गया.

ि्ि्

- ट्रंप ने कहा कि अब सिर्फ दो ही जेंडर होंगे महिला और पुरुष. मैंने पुरुषों के महिला खेल खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया है. 

- अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने संबोधन में फ्री स्पीच की भी बात की. ट्रंप ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले अंग्रेजी भाषा को एकमात्र आधिकारिक भाषा बनाया. गल्फ ऑफ मेक्सिको को गल्फ ऑफ अमेरिका किया.

- अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमने फैसला किया है कि हर एक नया फैसला लेने पर पुराने 100 फैसलों को रद्द किया जाएगा.

- ट्रंप ने कहा कि यह बड़े सपनों और बोल्ड एक्शन का समय है. DOGE इसमें बेहतरीन काम कर रहा है. हमने बेहूदा नीतियों को खत्म कर दिया है. भ्रष्ट हेल्थ पॉलिसी को भी खत्म कर दिया है. बाइडेन सरकार की उन नीतियों को तुरंत प्रभाव से खत्म किया है, जिससे देश को फायदा नहीं हो रहा था. 

Advertisement

- ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मोमेंटम वापस आ गया है. हमारी रूह वापस आ गई है. हमारा गौरव वापस आ गया है. हमारा विश्वास लौट आया है और अब अमेरिकी लोग अपने सपने पूरे कर पाएंगे. 

- ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमने सिर्फ 43 दिनों में वह कर दिखाया है, जो पिछली सरकारों ने चार साल में भी नहीं किया. 

- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि America is Back.

- ट्रंप के संबोधन के बाद डेमोक्रेट्स राष्ट्रपति को काउंटर करेंगे. डेमोक्रेट सीनेटर एलिसा स्लॉटकिन को काउंटर करने के लिए नॉमिनेट किया गया है. 

- संसद में डेमोक्रेटिक वीमेन्स कॉकस की सदस्यों ने गुलाबी रंग का पैंटशूट पहना हुआ है. पारंपरिक तौर पर कॉकस के ड्रेस कोड का रंग सफेद होता है लेकिन ट्रंप सरकार की महिला विरोधी नीतियों की वजह से विरोधस्वरूप गुलाबी रंग का चयन किया गया है.

्ि्ि

- डोनाल्ड ट्रंप संसद पहुंच गए हैं. 

- डोनाल्ड ट्रंप पत्नी मेलानिया के साथ संसद के लिए रवाना हो चुके हैं. वह किसी भी समय संसद पहुंच सकते हैं.

बता दें कि ट्रंप का ये भाषण 'स्टेट ऑफ द यूनियन' नहीं माना जाएगा, क्योंकि यह भाषण आमतौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा जनवरी या फरवरी में दिया जाता है. मसलन, ट्रंप द्वारा कांग्रेस को दिया जाने वाला ये एक आम भाषण ही होगा.

Advertisement

क्या है यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस ?

यूनाइटेड स्टेट्स कांग्रेस अमेरिका की संघीय सरकार (सेंट्रल गवर्नमेंट) की विधायी शाखा है. आसान भाषा में समझें तो वहां की संसद को यूएस कांग्रेस कहते हैं. इसमें भी भारतीय संसद की तरह दो सदन होते हैं. निचले सदन को यूएस हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और उच्च सदन को यूएस सीनेट कहते हैं (भारत में लोकसभा और राज्यसभा). इसकी बैठक वाशिंगटन, डी.सी. में यूनाइटेड स्टेट्स कैपिटल (अमेरिका का संसद भवन) में होती है. 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह संबोधन ऐसे समय में हुआ, जब उनके एक्शन से चीन से लेकर यूरोप तक प्रभावित है. कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाकर उन्होंने पहले ही ट्रेड वॉर छेड़ दी है. इस बीच कनाडा की तरफ से जवाबी कार्रवाई की गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement