scorecardresearch
 

Cat ओनर्स ने दिया कमला को वोट, Dog ओनर्स ने ट्रंप को... अमेरिकी चुनाव का सामने आया रोचक फैक्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस पर कब्जा कर लिया. जीत के लिहाज से अहम माने जाने वाले स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप की क्लीन स्विप हुई है. लेकिन दोनों उम्मीदवारों के बीच की यह लड़ाई सिर्फ विचारधाराओं की नहीं थी. इसे उन्हें वोट देने वाले वोटर्स का एनालिसिस करने पर समझा जा सकता है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कैट और डॉग ओनर्स की पसंद
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में कैट और डॉग ओनर्स की पसंद

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ऐतिहासिक जीत हासिल कर चुके हैं. वह 20 जनवरी को पद की शपथ लेंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि इस चुनाव में कुत्ते और बिल्लियां पालने वाले वोटर्स की भी अहम भूमिका थी.

Advertisement

AP वोटकास्ट ने चुनाव के दौरान एक लाख 20 हजार से ज्यादा वोटर्स पर एक सर्वे किया था. इस सर्वे से पता चला कि डॉग ओनर्स ने कमला हैरिस की तुलना में डोनाल्ड ट्रंप का अधिक समर्थन किया जबकि अधिकतर कैट ओनर्स की पसंद कमला हैरिस थी.

कुत्ते और बिल्ली पालने वाले लगभग दो-तिहाई मतदाताओं में से 46 फीसदी वोटर्स ने कमला हैरिस को जबकि 53 फीसदी ने ट्रंप को वोट किया. हैरिस को उन महिलाओं ने अधिक वोट दिया जिनके पास सिर्फ बिल्लियां थीं. ऐसी 10 में से लगभग 6 महिलाओं का वोट हैरिस को गया. लेकिन बिल्ली पालने वाले मर्दों ने उन्हें वोट नहीं दिया. ऐसे मर्दों ने ट्रंप को चुना.

इस तरह से देखें तो बिल्लियां पालनी वाली महिला वोटर्स ने कमला हैरिस को वोट दिया. बिल्लियां पालने वाले पुरुष वोटर्स ने डोनाल्ड ट्रंप को चुना. कुत्ते पालने वाले वोटर्स ने ट्रंप तो कुत्ते और बिल्ली दोनों पालने वाले वोटर्स ने ट्रंप को ज्यादा वोट किया. 

Advertisement

कहां से शुरू हुई कैट और डॉग ऑनर्स की ये वॉर?

लेकिन चुनाव के दौरान डॉग और कैट ओनर्स की ऐसी अनूठी पसंद की शुरुआत कैसी हुई? दरअसल सितंबर में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच टीवी डिबेट खत्म होने के तुरंत बाद पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने कमला हैरिस का समर्थन किया था.

उन्होंने सार्वजनिक तौर पर पोस्ट कर कमला हैरिस का सपोर्ट करने की बात कही थी लेकिन रिपब्लिकन पार्टी से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस को यह बात हजम नहीं हुई. उन्होंने स्विफ्ट को अरबपति पॉप स्टार बताते हुए कहा कि महंगाई से आम जनता परेशान होती है, इससे टेलर स्विफ्ट को फर्क नहीं पड़ता. जब घरों की कीमतें बढ़ती हैं तो इसे आम लोग प्रभावित होते हैं न कि टेलर स्विफ्ट. इस दौरान उनका चाइल्डलेस कैटलेडी के बयान ने अमेरिका में एक नई लहर को जन्म दिया. इस तरह वहां बिल्ली और कुत्ते पालने वाले वोटर्स ने बढ़-चढ़कर वोट किया.

हालांकि, जेडी वेंस का चाइल्डलेस कैटलेडी वाला बयान पुराना था, जो सितंबर में टेलर स्विफ्ट द्वारा खुलकर कमला हैरिस का समर्थन करने पर दोबारा सुर्खियों में आया था. उस पुराने बयान में वेंस ने कहा था कि इस देश को डेमोक्रटिक पार्टी, कॉरपोरेट अरबपतियों और कुछ चाइल्डलेस कैट लेडीज द्वारा चलाया जा रहा है, जिनकी खुद की जिंदगी काफी दयनीय हैं इसलिए ये चाहती हैं कि देश के बाकी लोग भी उसी तरह की जिंदगी जीए, जैसी ये जी रही हैं.

Advertisement

इस पूरे घटनाक्रम के बीच स्विफ्ट ने टेलर स्विफ्ट चाइल्डलेस कैट लेडी के नाम से कमला हैरिस का प्रचार करना शुरू कर दिया और कुत्ते और बिल्ली की इस टसल में पूरी अमेरिकी जनता शामिल हो गई.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस पर कब्जा कर लिया. जीत के लिहाज से अहम माने जाने वाले स्विंग स्टेट्स में भी ट्रंप की क्लीन स्विप हुई है. लेकिन दोनों उम्मीदवारों के बीच की यह लड़ाई सिर्फ विचारधाराओं की नहीं थी. इसे उन्हें वोट देने वाले वोटर्स का एनालिसिस करने पर समझा जा सकता है.

डेमोक्रेट कमला हैरिस को 41 फीसदी श्वेत लोगों ने वोट किया जबकि ट्रंप को वोट देने वाले श्वेतों की संख्या 57 फीसदी रही. इसी तरह 85 फीसदी अश्वेतों ने हैरिस और 12 फीसदी अश्वेतों ने ट्रंप को वोट किया. हैरिस के लिए वोट करने वाले एशियाई मूल के लोगों की संख्या 54 फीसदी जबकि ट्रंप को वोट करने वालों की संख्या 38 फीसदी रही.

52 फीसदी हिस्पैनिक/लैटिन मूल के मतदाताओं ने हैरिस को तो ट्रंप को 46 फीसदी ने वोट किया. 42 फीसदी अन्य ने हैरिस और 54 फीसदी अन्य ने ट्रंप को वोट किया.

युवाओं ने हैरिस के लिए की जमकर वोटिंग

Advertisement

अमेरिका में पांच नवंबर को वोट करने वाले 18 से 29 साल के वोटर्स की पहली पसंद कमला हैरिस थी. हैरिस के लिए 54 फीसदी युवाओं ने हैरिस को वोट किया तो ट्रंप के लिए इस आयुवर्ग के लोगों ने 43 फीसदी वोटिंग की. 

30-44 साल के 49 फीसदी युवाओं ने कमला हैरिस तो 48 फीसदी ने ट्रंप को वोट किया. कमला हैरिस के लिए 45 से 64 साल के 44 फीसदी लोगों ने वोट किया तो ट्रंप के लिए यह आंकड़ा 54 फीसदी था. इसका मतलब है कि 45 से 64 साल के मतदाताओं की पसंद ट्रंप थे. इसी तरह 65 से अधिक उम्र के 49 फीसदी वोटर्स ने कमला हैरिस तो ट्रंप को 49 फीसदी ने वोट किया

कमला हैरिस को सबसे ज्यादा 53 फीसदी महिलाओं ने वोट किया जबकि 42 फीसदी पुरुषों ने उन्हें वोट दिया. इसी तरह 55 फीसदी पुरुषों ने ट्रंप और 45 फीसदी महिलाओं ने ट्रंप के लिए वोट किया. 

यहां ये भी बता दें कि ट्रंप पर महिलाओं के खिलाफ शोषण के एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ मामलों में उन्हें दोषी भी ठहराया जा चुका है.

अब अगर शिक्षा के लिहाज से देखें तो कमला हैरिस को 55 फीसदी ऐसे लोगों ने वोट किया है, जो कॉलेज ग्रैजुएट हैं जबकि 42 फीसदी ऐसे लोगों ने वोट किया जिनके पास कॉलेज की कोई डिग्री नहीं हैं. वहीं, ट्रंप को सबसे ज्यादा 56 फीसदी ऐसे लोगों ने वोट किया है, जिनके पास कॉलेज की कोई डिग्री नहीं है.

Live TV

Advertisement
Advertisement