अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को असैन्य क्षेत्र में उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग से मुलाकात की. इसके बाद ट्रंप उत्तर कोरियाई नेता किम के साथ उत्तर कोरिया की सरजमीं पर कदम रखा. जब ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात हो रही थी, तभी किम जोंग उन के सुरक्षाकर्मी ने व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी के साथ बदसलूकी कर दी.
Fox News reports White House Press Secretary Stephanie Grisham roughed up by North Korea security guards during US President Donald Trump-North Korean Leader Kim Jong-un meet. pic.twitter.com/VHMPAWIJ4M
— ANI (@ANI) June 30, 2019
अमेरिकी समाचार चैनल फॉक्स न्यूज के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात के दौरान उत्तर कोरियाई सुरक्षा गार्ड ने व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी स्टेफनी ग्रिशम के साथ धक्कामुक्की और बदसलूकी की. बताया जा रहा था कि उत्तर कोरियाई सुरक्षा गार्ड अमेरिका के पत्रकारों को जाने से रोक रहे थे, जिसके चलते व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी स्टेफनी ग्रिशम भिड़ गईं.
This is the moment White House Press Secretary Stephanie Grisham got into a scuffle with North Korean security guards who were blocking US journalists pic.twitter.com/WSBkdDw17g
— Edward Hardy (@EdwardTHardy) June 30, 2019
आपको बता दें कि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को पहली बार उत्तर कोरिया की सरजमीं पर पहुंचे. वो पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिसने उत्तर कोरिया की सरजमीं पर पैर रखा. उत्तर कोरिया पहुंचने पर ट्रंप ने कहा कि यह बेहद ऐतिहासिक पल है. उत्तर कोरिया की धरती पर आना बड़े गर्व की बात है.
वहीं, उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन ने कहा कि यह मुलाकात उनकी डोनाल्ड ट्रंप के साथ बेहतर रिश्तों को दर्शाती है. रविवार को दोनों नेताओं ने कई मुद्दों पर बातचीत भी की. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को व्हाइट हाउस आने का न्यौता दिया.
— Dan Scavino Jr.🇺🇸 (@Scavino45) June 30, 2019
अमेरिका और उत्तर कोरिया की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन के बीच भी कई बार बदजुबानी देखने को मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने तो उत्तर कोरिया को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी तक दे डाली थी. इस पर किम जोंग उन ने भी अमेरिका को चेतावनी दी थी और हमला करने की धमकी दी थी. लंबी बदजुबानी के बाद दोनों नेता बातचीत की बेंच पर आए थे और सिंगापुर में पहली बार मुलाकात की थी.
इसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर होने की बात कही जा रही थी, लेकिन कुछ दिन पहले गैर कानूनी तरीके से कोयले की खेप ले जा रहे उत्तर कोरिया के मालवाहक जहाज को अमेरिका ने सीज कर दिया था. इस पर किम जोंग उन ने सख्त तेवर दिखाए. उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण भी किए और किम जोंग उन ने अपनी सेना को मारक क्षमता बढ़ाने का निर्देश भी दिया. अब कई दिनों के तनाव के बाद एक बार फिर दोनों नेताओं ने मुलाकात की और रिश्ते सुधारने की वकालत की.