अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के प्रबल दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को बेहद महत्वपूर्ण जीत दर्ज की है. ट्रंप ने फ्लोरिडा में अपने प्रतिद्वंद्वी मार्को रुबियो को हराया. हालांकि ओहिओ में उन्हें हार झेलनी पड़ी.
ओहिओ में हुए चुनाव में ट्रंप को जॉन कैसिच से ने हराया. एक साथ पांच राज्यों में जीत का ख्वाब देख रहे ट्रंप को अब अपनी दावेदारी के लिए कैसिच, ओहिओ के गवर्नर और टेड क्रूज से मुकाबला करना होगा. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए जुलाई में नामांकन होना है.
ट्रंप की उम्मीदवारी की राह में अटका रोड़ा
जॉन कैसिच ने ओहिओ से जीत दर्ज कर ट्रंप की उम्मीदवारी की राह में बड़ा रोड़ा अटका दिया है. उम्मीदवारी के लिए ट्रंप को कुल 1237 डेलीगेट्स की जरूरत है. हालांकि अभी भी रिपब्लिकन पार्टी से ट्रंप सबसे मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं.
क्लिंटन ने लगाई जीत की हैट्रिक
दूसरी ओर, डेमोक्रेटिक पार्टी की हिलेरी क्लिंटन ने फ्लोरिडा, ओहिओ और नॉर्थ कैरोलिना में जीत दर्ज की. जीत की इस हैट्रिक से वह अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स के मुकाबले ज्यादा मजबूत स्थिति में पहुंच गई हैं.