scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप को दोहरा झटका, पूर्व वकील दोषी, लिया राष्ट्रपति का नाम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उनके पूर्व सहयोगियों पर फंदा कसता जा रहा है, जिसमें वह भी फंस सकते हैं.

Advertisement
X
माइकल कोहेन (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
माइकल कोहेन (फाइल फोटो- रॉयटर्स)

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दोहरा झटका लगा है. ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने एक अपराध में उनकी भागीदारी की बात स्वीकार की है और उनके प्रचार प्रभारी को वित्तीय अनियमितताओं का दोषी पाया गया है.

कोहेन को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान वित्तीय कानूनों का उल्लंघन करने के मामले में मैनहट्टन की अदालत ने दोषी ठहराया है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 'उम्मीदवार' के निर्देश पर मुख्य रूप से चुनाव को प्रभावित करने के मकसद से ही ऐसा किया था.

कोहेन द्वारा मंगलवार को स्वीकार की गई बातों का संबंध ट्रंप के कथित पोर्न स्टार से संबंधों को लेकर उसे पैसे देकर चुप कराने के मामले से है. कोहेन ने प्रचार अभियान के दौरान दो महिलाओं को ट्रंप के साथ उनके कथित प्रेम-संबंधों को गुप्त रखने के एवज में धन देने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

कोहेन ने माना कि 2016 में उन्होंने दो महिलाओं को 2,80,000 डॉलर का भुगतान किया था ताकि वे अपना मुंह बंद रखें. दोनों महिलाएं तब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ट्रंप के साथ अपने कथित प्रेम-संबंधों को लेकर सार्वजनिक बयान देने पर सोच रही थीं. उन्हें ऐसा करने से रोककर कोहेन ने चुनाव को प्रभावित किया.

51 वर्षीय कोहेन ने अभियोजकों के साथ एक याचिका समझौते में टैक्स और बैंक धोखाधड़ी सहित आठ मामलों में गलत काम करने की बात स्वीकार की. उनके साथ पॉल मैनफोर्ट को भी आठ आरोपों में दोषी पाया गया. इन दोनों को लंबी सजा हो सकती है.

राष्ट्रपति ट्रंप के अभियान की जांच कर रहे विशेष अभियोजक रॉबर्ट मुलर की टीम के लिए यह पहली अदालती जीत है. 10 अन्य मामलों पर ज्यूरी में सहमति नहीं बन पाने के कारण जज ने उन्हें खारिज कर दिया. ज्यूरी ने मैनफोर्ट के खिलाफ लगे कर चोरी और बैंक धोखाधड़ी के मामलों पर चार दिन विचार करने के बाद यह फैसला दिया है. मैनफोर्ट के खिलाफ फैसले के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या राष्ट्रपति ट्रंप उनके लिए माफी की मांग करेंगे.

अब ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग भी जोर पकड़ सकती है. ट्रंप के खिलाफ कोहेन के बयान से वह इन अपराधों में सीधे फंसते नजर आ रहे हैं. कोहेन के वकील लैनी डेविस ने कहा है, 'अगर ऐसा करने के लिए कोहेन अपराधी हैं तो ट्रंप क्यों नहीं हैं?'

Advertisement

ट्रंप ने कोहेन के बारे में पूछे गए सवालों को नजरअंदाज कर दिया. वह मंगलवार शाम को पश्चिम वर्जीनिया में पूर्व निर्धारित रैली के लिए पहुंचे थे. इस पर वाइट हाउस ने टिप्पणी करने से इनकार दिया.

ट्रंप के लिए चिंता की एक और बात है कि रिपब्लिकन प्रतिनिधि डंकन हंटर पर प्रचार निधि को व्यक्तिगत तौर पर इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं. ट्रंप का राष्ट्रपति के लिए प्रसार करने वाले हंटर दूसरे सांसद थे. उनसे पहले, इसी महीने की शुरुआत में क्रिस कॉलिन्स सिक्योरिटी फ्रॉड के आरोपों में दोषी पाए गए थे.

Advertisement
Advertisement