उत्तर कोरिया ने अपने अब तक के सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण के ‘पूरी तरह सफल’ रहने का दावा किया है. यह एक ऐसा हथियार है जो अमेरिका में कहीं भी हमला कर सकता है. इस बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से जब पूछा गया कि वह उत्तर कोरिया पर हमला करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘देखते हैं.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि बीजिंग अपने पड़ोसी देश उत्तर कोरिया पर दबाव बनाएगा.
ट्रंप ने ट्वीट किया कि अमेरिका ‘उत्तर कोरिया के साथ व्यवसाय करने वाले किसी भी देश से व्यापार बंद करने पर विचार कर रहा है.’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस परमाणु परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया को बड़ा खतरा और चीन के लिए शर्मिंदगी की वजह बताते हुए आगाह किया कि ‘तुष्टीकरण’ प्योंगयोंग के लिए काम नहीं करेगा.
ट्रंप ने लिखा कि ‘‘उत्तर कोरिया ने बड़ा परमाणु परीक्षण किया है, उसकी कथनी और करनी अमेरिका के लिए शत्रुतापूर्ण और खतरनाक है. ’’
North Korea has conducted a major Nuclear Test. Their words and actions continue to be very hostile and dangerous to the United States.....
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 3, 2017
ट्रंप ने एक और ट्वीट कर कहा कि ‘‘उत्तर कोरिया एक उद्दंड देश है जो बड़ा खतरा बन गया है और चीन को शर्मसार कर रहा है जो कि उसकी मदद की कोशिश कर रहा लेकिन थोड़ी ही सफलता मिली है. ’’
I will be meeting General Kelly, General Mattis and other military leaders at the White House to discuss North Korea. Thank you.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 3, 2017
बता दें कि उत्तर कोरिया ने रविवार को दावा किया कि उसने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से ले जाने वाले एक हाइड्रोजन बम का सफल परीक्षण किया. यह प्योंगयोंग का छठा और सबसे शक्तिशाली परमाणु परीक्षण है, इससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ने की आशंका है. उत्तर कोरिया ने सितंबर 2016 में अंतिम बार परमाणु परीक्षण किया था.
परमाणु हथियार विकसित करने के लिए उसने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का उल्लंघन किया और मिसाइलों का परीक्षण किया जिसकी जद में अमेरिका की सरजमीं भी आ सकता है.