Donald Trump Inauguration: डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच ट्रंप के एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति बनने को लेकर अमेरिका में उत्साह बना हुआ है. इसे लेकर आज तक ने अमेरिका में ग्राउंड रिपोर्ट करके जाना कि भारतीय मूल का समुदाय ट्रंप को लेकर क्या सोचता है?
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए क्या मायने हैं? इस सवाल के जवाब में लंबे समय से अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक शख्स ने बताया कि हमारे ख्याल से आज हिंदू जाग गया है और हिंदुओं ने ट्रंप को वोट किया है. अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर भारत के डॉक्टर, इंजीनियर और आईटी प्रोफेशनल का बहुत योगदान रहा है. हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के संबंध अच्छे बने रहे.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था. उन्होंने हिंदुओं पर हमले की निंदा की थी. आज तक के इस सवाल के जवाब में अमेरिका में रह रहे भारतीय मूल के एक अमेरिकी नागरिक ने बताया कि ट्रंप ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को लेकर स्पष्ट कहा था कि यह गलत है. उन्होंने कहा था कि आई लव हिंदू. अमेरिका में कई हिंदू संस्थाओं ने ट्रंप को वोट भी दिया है.
एक अन्य भारतीय अमेरिकी शख्स ने बताया कि ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं. वह बिजनेस अच्छी तरह समझते हैं इसलिए वह भारत के साथ अपने अमेरिका के रिश्तों को भी तवज्जो देते हैं. अगर अमेरिका की इकोनॉमी ग्रो करेगी तो इससे भारत की अर्थव्यवस्था भी ग्रो करेगी. भारत की युवा पीढ़ी जो आईटी प्रोफेशनल हैं, उनके लिए ये अच्छा अवसर है.
अमेरिका में 30 साल से रह रहे भारतीय मूल के अन्य शख्स ने बताया कि ट्रंप का राष्ट्रपति बनना भारत के लिए अच्छा मैसेज है. मैं सिख हूं और मैं ये बताना चाहता हूं कि सिख समुदाय में कुछ खालिस्तानी हैं पन्नू जैसे जिन्होंने हमारे समुदाय को बदनाम किया. लेकिन पन्नू सिखों का प्रतिनिधित्व नहीं करते.
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप आज दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. उनका शपथ ग्रहण समारोह कैपिटल हिल के भीतर होगा. कड़ाके की ठंड की वजह से अमेरिकी संसद के भीतर शपथ ग्रहण समारोह होगा.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से नामचीन शख्सियतें शामिल होने जा रही हैं. इनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे.
इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान, पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटेउज मोराविक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज शामिल होंगे. इसके अलावा अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी शामिल होंगे.