scorecardresearch
 

दो बाइबल पर शपथ, मेलोनी-जयशंकर से लेकर अरबपतियों का जमावड़ा... ट्रंप की ताजपोशी में क्या-क्या होगा खास

भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे.

Advertisement
X
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर

डोनाल्ड ट्रंप आज आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंगे. वह दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. उनके साथ जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. अमेरिका के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स उन्हें पद की शपथ दिलाएंगे. अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है, जब राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह ग्रैंड स्तर पर हो रहा है.

Advertisement

इस शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से नामचीन शख्सियतें शामिल होने जा रही हैं. इनमें भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर से लेकर रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इसके अलावा चीन की ओर से उपराष्ट्रपति हान झेंग शपथ ग्रहण में शिरकत करेंगे. ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत के बाद शपथ ग्रहण समारोह में हान के शामिल होने की खबर सामने आई. 

इसके अलावा इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई, इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति नायब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बान, पोलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माटेउज मोराविक और ब्रिटेन की दक्षिणपंथी पार्टी रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज शामिल होंगे. इसके अलावा अमेरिका के पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर बराक ओबामा और जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी शामिल होंगे. 

Advertisement

दुनिया के दिग्गज दौलतमंद भी होंगे शामिल

मुकेश और नीता अंबानी के अलावा ट्रंप की कैबिनेट में शामिल अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क के साथ-साथ अमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस, मेटा सीईओ मार्क जकरबर्ग, एप्पल के टिम कुक, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और टिकटॉक के प्रमुख शाउ जी च्यू भी इस शपथ के गवाह बनेंगे.

अमेरिका इन दिनों कड़ाके की ठंड के कहर से जूझ रहा है. ऐसे में समारोह कैपिटल हिल के भीतर कैपिटल रोटुंडा में होगा. अमेरिकी संसद कैपिटल हिल में करीब 700 मेहमानों के सामने ट्रंप शपथ लेंगे.

बता दें कि ट्रंप के शपथ ग्रहण को भव्य बनाने के लिए 17 करोड़ डॉलर का चंदा इकट्ठा किया गया है. सबसे पहले तय नियम के अनुसार जेडी वेंस उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे. इसके बाद ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. लेकिन इससे पहले म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी होगी. इस मौके पर परेड भी निकाली जाएगी. 

35 शब्दों में होगी ट्रंप की शपथ

अमेरिकी राष्ट्रपतियों की शपथ में सिर्फ 35 शब्द होते हैं. राष्ट्रपति शपथ लेते हुए कहेंगे कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के पद का निष्ठापूर्वक निर्वहन करूंगा और अपनी पूरी क्षमता से संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान का संरक्षण, सुरक्षा और बचाव करूंगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप दो बाइबल पर हाथ रखकर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. एक बाइबल उनकी मां ने 1955 ने उन्हें दी थी, जिस पर हाथ रखकर वह पद की शपथ लेंगे. इसी तरह दूसरी लिंकन की बाइबल है. वेलवेट के कपड़े में ढकी इस बाइबल पर 1861 में अब्राहम लिंकन ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी.  

Advertisement

बता दें कि 20 जनवरी को होने जा रहे शपथ से पहले ट्रंप ने विक्ट्री रैली की है. इस दौरान उन्होंने यूक्रेन युद्ध को खत्म करने और संभावित तीसरे विश्वयुद्ध को रोकने की बात कही. ट्रंप ने अमेरिका में गैरकानूनी रूप से दाखिल हुए प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का अपना वादा फिर से दोहराया.

Live TV

Advertisement
Advertisement