scorecardresearch
 

अगर आप भारत पर सख्त रहेंगे तो चीन को कैसे मात देंगे? इंडिया टुडे के सवाल पर क्या बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने पहले भी चार साल बेहतरीन काम किया है लेकिन बीच में एक खराब सरकार आ गई लेकिन अब एक बार फिर हम अच्छा काम करने के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और हम मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात फिलहाल चर्चा में है. दोनों नेताओं ने मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया. इस दौरान इंडिया टुडे के चीन से जुड़े एक सवाल पर राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी.

Advertisement

इंडिया टुडे ने राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा था कि अगर आप भारत के साथ ट्रेड को लेकर इस तरह की सख्ती दिखाते रहेंगे? तो चीन को कैसे मात दे पाएंगे? इस पर ट्रंप ने कहा कि हम किसी को भी मात दे सकते हैं लेकिन हमारा इरादा किसी को मात देने का नहीं है. हम सही दिशा में काम कर रहे हैं और अच्छा काम कर रहे हैं. 

ट्रंप ने कहा कि हमने पहले भी चार साल बेहतरीन काम किया है लेकिन बीच में एक खराब (बाइडेन) सरकार आ गई लेकिन अब एक बार फिर हम अच्छा काम करने के रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं और हम मजबूती के साथ आगे बढ़ेंगे.

राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया. इस टैरिफ का ऐलान करते हुए उन्होंने ब्रिक्स देशों को चेतावनी भी दी. साथ ही कहा कि इससे अमेरिका में रोजगार बढ़ेगा, कई चीजों की कीमतें कम होंगी और किसानों को फायदा मिलेगा. 

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि चीन ने ऐसा किया है, उन्होंने हाई टैरिफ लगाए हैं. जिससे नौकरियां पैदा हुई हैं. उनका कहना है कि उन्हें कनाडा के उत्पादों की जरूरत नहीं है.

चीन के राष्ट्रपति को लेकर क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक अन्य सवाल के जवाब में चीन को महत्वपूर्ण देश बताया है. चीन के साथ संबंधों से जुड़े सवाल पर ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि चीन के साथ हमारे संबंध बहुत अच्छे होंगे. कोविड-19 से पहले तक राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे थे.

ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर कहा कि चीन दुनिया का एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. मुझे लगता है कि वे यूक्रेन और रूस के साथ इस युद्ध को खत्म करने में हमारी मदद कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिलकर ट्रंप ने दिया ये ऑफर, भारत ने किया इनकार

भारत सीमा पर हो रही झड़पों से निपट रहा

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बीच युद्ध रोकने के लिए भारत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मैं भारत को देखता हूं, मैं सीमा पर झड़पों को देखता हूं जो काफी क्रूर हैं. अगर मैं मदद कर सकता हूं, तो मुझे मदद करना अच्छा लगेगा. मुझे उम्मीद है कि चीन, भारत, रूस और अमेरिका हम सभी साथ मिलकर काम कर सकते हैं. ये बहुत जरूरी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement