सीरिया से सेना हटाने के फैसले से नाराज होकर अमेरिकी रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले जेम्स मैटिस को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दावा किया कि रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस को उन्होंने सोच समझ कर हटाया है. यह मैटिस के उस दावे के ठीक विपरीत है कि उन्होंने कई मामलों पर ट्रंप से असहमति की वजह से अपने पद से इस्तीफा दिया है.
कैबिनेट बैठक शुरू होने से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने पूर्व रक्षा मंत्री पर तीखा हमला बोला. ट्रंप के बयान के समय कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शैनॉन भी उनके बगल में बैठे हुए थे.
अफगानिस्तान में जारी सुरक्षा संकट और युद्धग्रस्त देश में अमेरिकी खर्चों पर अफसोस जाहिर करते हुए ट्रंप ने कहा, "मैटिस ने मेरे लिये क्या किया? उन्होंने अफगानिस्तान में कैसा काम किया?" ट्रंप ने कहा, "मैं अफगानिस्तान में मैटिस के काम से खुश नहीं हूं और न ही खुश होने की कोई वजह है."
अमेरिकी राष्ट्रपति बोले, "मैं उनके भले की कामना करता हूं. मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा काम करेंगे. लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रपति ओबामा ने उन्हें पद से हटाया था, मैंने भी एैसा ही किया. मैं परिणाम चाहता हूं."
आपको बता दें कि मैटिस ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के ट्रंप के आदेश के बाद 20 दिसंबर को रक्षा मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. अपने त्यागपत्र में मैटिस ने ट्रंप के साथ कई मामलों पर सहमति नहीं होने के संकेत दिये थे.
हालांकि, उस दौरान जेम्स मैटिस ने कहा था कि वह खुद इस्तीफा दे रहे हैं, बाद में उनके खत से राष्ट्रपति ट्रंप और उनके बीच मतभेद की बात सामने आई थी. गौरतलब है कि इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज भरी टिप्पणी की थी.