भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मर पिछले साल जून महीने से अंतरिक्ष में फंसे हुए हैं. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर आश्वासन दिया है कि वह अंतरिक्ष में फंसे उन अंतरिक्षयात्रियों को सकुशल वापस लेकर आएंगे. लेकिन इस बीच उन्होंने सुनीता विलियम्स को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया.
ट्रंप ने नासा अंतरिक्षयात्रियों की स्थिति को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सुनीता विलियम्स को Woman with Wild Hair कहा.
सुनीता विलियम्स की वापसी का क्या है प्लान?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अंतरिक्ष में फंसे दोनों अंतरिक्षयात्रियों को वापस लाने के लिए एलॉन मस्क से मदद करने को कहा है. उन्होंने कहा कि पिछले साल सितंबर से स्पेक्सएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट स्पेस स्टेशन पर है और वह अंतरिक्षयात्रियों को वापस लाएगा.
ट्रंप ने कहा कि मैंने एलॉन मस्क से एक हफ्ते पहले कहा था कि उन्हें वापस लेकर आए.
ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे दोनों एक दूसरे को पसंद करते हो. उन्हें अंतरिक्ष में छोड़ दिया गया है. इस दौरान उन्होंने सुनीता विलियम्स के बालों को लेकर कहा कि She has good solid head of hair. नासा के मुताबिक, अंतरिक्षयात्रियों को 19 या 20 मार्च के आसपास वापस लाया जा सकता है.
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना पद संभालने के बाद Elon Musk को दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी दी थी. उन्होंने ने मस्क से कहा था कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स को जल्द से जल्द पृथ्वी पर वापस लाया जाए. हालांकि, ट्रंप के बयान के बाद नासा ने दोनों एस्ट्रोनॉट्स को वापस लाने की कवायद तेज कर दी है.
सुनीता विलियम्स पिछले साल 5 जून को इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन गई थी. उन्हें एक हफ्ते बाद वापस लौटना था, लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां पर फंस गईं. दोनों एस्ट्रोनॉट्स बोइंग और नासा के जॉइंट क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन पर स्पेस गए थे.