scorecardresearch
 

'टैरिफ बढ़ने के बाद कई देश राहत के लिए गिड़गिड़ा रहे...', ट्रंप का टशन वाला दिखा तेवर

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया का प्रतिनिधिमंडल हमसे बातचीत करने के लिए आ रहा है. इटली की प्रधानमंत्री अगले हफ्ते वॉशिंगटन में होंगी. कुल मिलाकर लगभग 70 देश हमसे बातचीत को बेचैन हैं.

Advertisement
X
Donald Trump. (फाइल फोटो)
Donald Trump. (फाइल फोटो)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का रेसिप्रोकल टैरिफ हलचल मचाए हुए है. आज भारत सहित दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों पर यह टैरिफ लागू हो गया. इस बीच ट्रंप ने कहा है कि 70 से ज्यादा देशों ने टैरिफ कम करवाने को लेकर उनसे संपर्क किया है. लेकिन ट्रंप ने ऐसे देशों के लिए बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

Advertisement

ट्रंप ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया का प्रतिनिधिमंडल हमसे बातचीत करने के लिए आ रहा है. इटली की प्रधानमंत्री अगले हफ्ते वॉशिंगटन में होंगी. कुल मिलाकर लगभग 70 देश हमसे बातचीत को बेचैन हैं.

ट्रंप ने मंगलवार शाम को रिपब्लिकन के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ये लोग हमसे संपर्क कर रहे हैं. Kissing my a**. ये लोग हमसे डील करने के लिए बेचैन हैं. ये देश टैरिफ से बचना चाह रहे हैं. ये लोग कह रहे हैं कि प्लीज सर डील कर लीजिए. हम कुछ भी करेंगे. 

उन्होंने कहा कि टैरिफ की जो कोई भी आलोचना कर रहा है, वह बदमाश और धोखेबाज है. उन्होंने तब नहीं सोचा था जब अमेरिका ने 90 हजार कारखाने खो दिए थे।

ट्रंप ने कहा कि हम टैरिफ से बहुत सारा पैसा कमा रहे हैं. अमेरिका को हर दिन 2 अरब डॉलर ज्यादा मिल रहा है. कई देशों ने हमें हर तरह से लूटा है, अब लूटने की बारी हमारी है.

Advertisement

ट्रंप का मानना है कि टैरिफ की मदद से अमेरिका का व्यापार घाटा कम किया जा सकता है. व्यापार घाटा उस स्थिति को कहा जाता है जब कोई देश किसी दूसरे देश से आयात ज्यादा करता है लेकिन निर्यात कम करता है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement