scorecardresearch
 

Donald Trump ने शुरू किया चुनावी कैंपेन, बोले- अमेरिका को महान बनाने का काम अभी अधूरा

अमेरिका में नवंबर 2024 में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अभी से कमर कस ली है. उन्होंने राजनीतिक कैंपेन शरू कर दिया है. ट्रंप ने न्यू हैम्पशायर और साउथ कैरोलिना में कहा कि अमेरिका को महान बनाने का काम अभी अधूरा है और हम सबको मिलकर इसे पूरा करना है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)
डोनाल्ड ट्रंप (File Photo)

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लगभग 2 साल का वक्त बचा है, लेकिन US के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी से अपना चुनावी कैंपेन शुरू कर दिया है. ट्रंप ने शनिवार को न्यू हैम्पशायर और साउथ कैरोलिना में नवंबर 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना अभियान शुरू किया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को महान बनाने का काम अभी अधूरा है और हम सबको मिलकर इसे पूरा करना है. हम जल्द ही इस अभियान को पूरा करने के लिए कदम बढ़ाएंगे.

Advertisement

ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना में रैली के दौरान कहा कि वह पहले से ज्यादा गुस्से में और लोगों के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने बताया कि वह पहले से कहीं ज्यादा बड़ी रैलियां करने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दौड़ में हैं. करीब 2 महीने पहले उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान किया था. भाषण में ट्रंप ने मौजूदा जो बाइडेन की सरकार की जमकर आलोचना की.

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया

अमेरिका का संघीय चुनाव आयोग हर चार साल में राष्ट्रपति चुनाव कराता है. अमेरिका का राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति सीधे तौर पर लोगों द्वारा नहीं चुना जाता है. इनका चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज (Electoral College) के जरिए किया जाता है. 

राष्ट्रपति चुनाव में उतरने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले किसी भी पार्टी के समर्थन के साथ अपनी दावेदारी का दस्तावेज चुनाव आयोग के समक्ष दायर करना होता है.

Advertisement

प्राइमरी और कॉकस चुनाव

अमेरिका की प्रमुख राजनीतिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का दावेदार बनने के लिए हर राज्य में प्राइमरी चुनाव होते हैं. राजनीतिक दल राष्ट्रपति पद के दावेदारों की छंटनी के लिए हर राज्य में प्राइमरी चुनाव कराते हैं. कुछ राज्यों में सामान्य की तुलना में अधिक चुनाव होते हैं, जिन्हें कॉकस कहा जाता है. प्राइमरी और कॉकस चुनाव में जीत दर्ज करने वालों को दोनों पार्टियों की ओर से औपचारिक उम्मीदवार माना जाता है. प्राइमरी राज्य स्तरीय चुनाव होते हैं, जहां पार्टी के सदस्य उन दावेदारों के लिए वोट करते हैं, जो आम चुनाव में उनका प्रतिनिधित्व कर सकें. वहीं, कॉकस एक स्थानीय बैठक है, जहां देश के किसी शहर या कस्बे के पार्टी सदस्य अपने पसंदीदा दावेदार के लिए वोट करते हैं.

नेशनल कन्वेंशंस

देश के हर राज्य में प्राइमरी और कॉकस चुनाव पूरे होने पर प्रत्येक पार्टी अपने नेशनल कन्वेंशन का आयोजन करती है, जिनमें पार्टियों की ओर से राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनके उम्मीदवार का औपचारिक तौर पर ऐलान किया जाता है. कन्वेंशन के दौरान चुने गए डेलीगेट्स पार्टी के उम्मीदवार के लिए वोट करते हैं. इसके बाद जिस दावेदार के सबसे अधिक डेलीगेट होते हैं, उन्हें पार्टी की ओर से आधिकारिक उम्मीदवार चुना जाता है. कन्वेंशन की समाप्ति ही आम चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत है.

Advertisement

बता दें कि हजारों की संख्या में डेलीगेट्स रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक कन्वेंशन में हिस्सा लेते हैं. आमतौर पर ये डेलीगेट्स राजनीतिक विश्लेषक, चुने गए अधिकारी या जमीनी कार्यकर्ता होते हैं.

Advertisement
Advertisement