scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप का एक और एक्शन, अब इन सात एजेंसियों की फंडिंग में की कटौती

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात प्रमुख एजेंसियों की फंडिंग में कटौती का आदेश जारी किया है. इस फैसले से अमेरिकी ग्लोबल मीडिया एजेंसी (USAGM) जैसी संस्थाएं प्रभावित होंगी, जो 361 मिलियन लोगों तक पहुंचती है और 49 भाषाओं में प्रसारण करती है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप (Reuters Photo)
डोनाल्ड ट्रंप (Reuters Photo)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सात प्रमुख एजेंसियों की फंडिंग में कटौती का आदेश जारी किया है. इससे जुड़ा एक आदेश उन्होंने 14 मार्च को साइन किया था. इससे प्रभावित होने वाले संस्थाओं में अमेरिकी ग्लोबल मीडिया एजेंसी (USAGM) भी शामिल है, जो दुनिया भर में वॉयस ऑफ अमेरिका और अन्य सरकारी फंड से चलने वाले मीडिया आउटलेट्स की देखरेख करती है.

Advertisement

USAGM की इन मीडिया आउटलेट्स की मदद से 361 मिलियन लोगों तक रीच है और संस्था 49 भाषाओं में ब्राडकास्टिंग करता है और अमेरिकी सरकार में इसका बजट 270 मिलियन डॉलर है. ट्रंप ने अपने एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में लेबर डिस्प्यूट, होमलेसनेस यानी बेघर लोगों के लिए काम करने वाली संस्था और कम्युनिटी डेवलपमेंट जैसी संस्थाओं के हेड से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाने को कहा है.

यह भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर से अमेरिका का बड़ा नुकसान! 88 F35 फाइटर जेट की डील कनाडा कर सकता है रद्द

सात दिनों में एजेंसियों के हेड को देना होगा अपना प्लान

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने आदेश में संबंधित एजेंसी के हेड से अगले सात दिनों में ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के सामने अपना एक प्लान पेश करने को कहा है, जिसमें यह बताया जाएगा कि कौन-कौन सी गतिविधियां लीगल रूप से अहम हैं. ट्रंप के आदेश से बता दें कि फेडरल मेडिटेशन एंडे कोन्सिलेशन सर्विस, इंस्टीट्यूट आफ म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सर्विसेज और माइनोरिटी बिजनेस डेवलपमेंट जैसी एजेंसी भी प्रभावित होंगी.

Advertisement

ट्रंप ने एजेंसियों की फंडिंग में कटौती क्यों की?

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कदम को सरकारी संचालन को सुव्यवस्थित करने और टैक्सपेयर्स के पैसे को बचाने की अपनी कोशिश का हिस्सा बताया है. यह फैसला उनके अरबपति दोस्त, एलन मस्क, द्वारा समर्थित एक बड़ी कोशिशों का हिस्सा है, सरकारी प्रोग्राम में कटौती और फेडरल वर्कर्स की संख्या को कम करने की वकालत करते हैं.

यह भी पढ़ें: 'वह ट्रंप से नफरत करते हैं...', अमेरिका ने दक्षिण अफ्रीकी राजदूत को निष्कासित किया

हालांकि, कुछ उपायों को न्यायिक हस्तक्षेप का सामना करना पड़ा है. 13 मार्च को दो फैसलों में सरकार की कार्रवाइयों को रद्द कर दिया गया और इस साल निकाले गए हजारों संघीय कर्मचारियों को दोबारा नियुक्त करने का आदेश दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement