अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को भारी झटका लगा है. ट्रंप की लंबे समय बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स'पर वापसी के बाद ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के शेयर में मंगलवार को रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिली. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप मीडिया के शेयर 4% से अधिक गिरकर 21.33 डॉलर के निचले स्तर पर आ गए. स्टॉक पिछली बार 1.8% गिरकर 21.84 डॉलर पर था. पिछले 8 दिनों से ट्रंप की कंपनी के शेयर लगातार गिर रहे हैं.
पिछले कुछ दिनों से बाजार में ट्रंप को मिल रहे झटकों ने अब इस आशंका को भी हवा दी है कि आखिर ट्रंप अगला चुनाव जीतेंगे या नहीं. बता दें कि ट्रंप पर कुछ दिन पहले हुए हमले के बाद ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप के शेयर की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया था. लेकिन अब इसमें गिरावट देखने को मिल रही है. इस महीने की शुरुआत में ट्रंप मीडिया (जिसकी मुख्य एसेट ट्रुथ ऐप है) ने 16.4 मिलियन डॉलर का तिमाही घाटा और केवल 837,000 डॉलर का राजस्व दर्ज किया. अब कंपनी की मार्केट वैल्यू करीब 4.3 बिलियन डॉलर है जो इस वर्ष की शुरुआत में 8 बिलियन डॉलर से अधिक थी.
यह भी पढ़ें: 'वह पुतिन के सामने झुक गए हैं...', डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप पर जमकर बरसे राष्ट्रपति बाइडेन
मस्क के साथ इंटरव्यू से पहले एक्स पर एक्टिव हुए ट्रंप
बता दें कि ट्रंप ने पिछले हफ्ते लगभग एक साल बाद एक्स पर वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने एलॉन मस्क के साथ एक इंटरव्यू भी किया था. ट्विटर से सस्पेंड होने के बाद ट्रंप ने अपना नया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था.
इंटरव्यू में क्या बोले थे ट्रंप
इस इंटरव्यू में ट्रंप ने बाइडेन, कमला हैरिस से लेकर दुनियाभर में कई मोर्चों पर लड़े जा रहे युद्धों को लेकर बेबाकी से जवाब दिया था. इंटरव्यू में ट्रंप ने अपने ऊपर हुए हमले के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि यह भयावह अनुभव था. मुझे तुरंत पता चल गया था कि मुझ पर हमला हुआ है, गोली चली है. इस हमले के बाद मेरा भगवान पर भरोसा और बढ़ा है.मैं अधिक आस्तिक हो गया हूं. ट्रंप ने इस इंटरव्यू में कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव से बाइडेन का तख्तापलट हुआ है.