scorecardresearch
 

'राष्ट्रपति' ट्रंप को पंसद है दोस्तों संग नाइट-आउट, अब शैडो-व्हाइट हाउस के बाद 'सेफ हेवन' पर बहस

डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के होने वाले अगले राष्ट्रपति, अपने बैंक अकाउंट में रखे 7 अरब डॉलर पर अक्सर रॉब जमाया करते हैं. आखिर वह एक बड़े बिजनेसमैन रहे हैं, और ऐसे में उनकी 'पर्सनल लाइफ' काफी रोचक नजर आती है. पहले कार्यकाल में उनके वॉशिंगटन स्थित होटल में पार्टियां होती थीं. अब उनके दूसरे कार्यकाल को लेकर चर्चाएं जारी हैं कि वे और उनके दोस्त अब कहां हैंगआउट करेंगे?

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप और उनके दोस्त (Image - Reuters)
डोनाल्ड ट्रंप और उनके दोस्त (Image - Reuters)

अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने रसूख के लिए जाने जाते हैं. वह एक अरबपति हैं और उनके कई सेक्टर में बिजनेस हैं. पहले भी राष्ट्रपति रह चुके हैं. अगर आप उन्हें सुनते हैं तो उनकी बयानबाजी से भी वाकिफ होंगे. उन्हें किसी बात का अगर सबसे ज्यादा गुरूर है, तो वो है उनके बैंक अकाउंट में रखा 7 अरब डॉलर. जी हां, चुनाव के दौरान वह अपने अरबों डॉलर की सेविंग्स पर रॉब जमाते भी नजर आए. अब अमेरिका में एक बहस छिड़ी हुई है कि आखिर ट्रंप अपने दोस्तों संग पार्टी करने कहां जाएंगे?

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के तौर पर पहले कार्यकाल में वाशिंगटन स्थित अपने होटल में दोस्तों के साथ पार्टियां किया करते थे. इस होटल का नाम ट्रंप इंटरनेशनल होटल था. ये होटल न सिर्फ ट्रंप के खास दोस्तों के लिए बुक था, बल्कि यहां उनके समर्थकों और उनके चाहने वालों की भी एंट्री थी, और आमतौर पर 1600-1700 रुपये की कॉकटेल मिल जाया करती थी, और समर्थकों को ट्रंप की एक झलक भी.

यह भी पढ़ें: H-1B वीजा पर ट्रंप की नीति से टूटे भारतीयों के सपने, जॉब ऑफर वापस ले रहीं कंपनियां... पढ़ें विवाद की पूरी कहानी

पत्नी संग डिनर के लिए पहुंचते थे ट्रंप

अपने पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप होटल में अपनी पत्नी मेलानिया के साथ अक्सर डाइनिंग के लिए जाया करते थे. इस दौरान उनके करीबी कैबिनेट सेक्रेटरीज, विदेशी नेता, राज्यों के गवर्नर्स और चुनाव में उन्हें बड़ा चंदा देने वाले लोग भी शामिल होते थे. ट्रंप इंटरनेशनल होटल, अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस से कुछ ही किलोमीटर की दूरी स्थित ओल्ड पोस्ट ऑफिस बिल्डिंग में है.

Advertisement

ट्रंप का इंटरनेशनल होटल या कहें कि उनका पार्टी प्लेस वाशिंगटन में है, जो कि उदारवादियों के इस शहर में ट्रंप समर्थकों के लिए सेफ हेवन के रूप में मशहूर है. मसलन, उनके पहले कार्यकाल के दौरान इस होटल को शैडो व्हाइट हाउस भी कहा जाने लगा था, जहां वे अपने साथियों के साथ पार्टी किया करते थे. यहां उनके प्रतिनिधिमंडल रुका करते थे, लॉबिस्ट घूमते थे और उनके सलाहकार रणनीतियां बनाया करते थे.

ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं, और खास बात ये कि होटल का पूरा इनकम भी ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन के ही खाते में जाता था. अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप 2021 तक राष्ट्रपति रहे, और इसके बाद 2022 में ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन ने 263 कमरों वाले 'ट्रंप इंटनेशनल होटल' को 375 मिलियन डॉलर में लीज पर दे दिया था. यही वजह है कि ट्रंप और उनके दोस्तों के लिए नए पार्टी प्लेस पर बहस छिड़ गई.

डोनाल्ड ट्रंप अपने दोस्तों संग कहां करेंगे नाइट-आउट?

अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर अपने दूसरे कार्यकाल के लिए डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेंगे. इस बीच कुछ होटल्स और पार्टी प्लेस के नाम भी चर्चओं में हैं, जिसे लेकर माना जा रहा है कि किसी एक को ट्रंप अपना अगला 'सेफ हेवन' बना सकते हैं. 

इनमें एक Waldorf Astoria होटल है, जो कि पहले ट्रंप का ही था, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि दोबारा से अक्वायर करने का प्लान बनाया जा रहा है. रिपब्लिकन पार्टी के नेता ही पार्टी प्लेस के लिए इस होटल पर मुहर लगा रहे हैं. हालांकि, यहां एक पेंच ये हे कि इस होटल में 'Bazaar' नाम का मेन रेस्टोरेंट एक मशहूर शेफ जोस एंड्रेस का है, जो ट्रंप के बड़े विरोधी हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप के शपथ से पहले हो जाएगी होस्टेज डील! इजरायली मोसाद और शिन बेट चीफ ने दोहा में डाला डेरा

ट्रंप के कार्यकाल में उनके चाहने वालों के लिए अमेरिका मानो जन्नत बन जाता है. ट्रंप समर्थकों के बीच कॉकटेल लॉन्ज और स्टीकहाउस (जहां बीफ के फ्राइज मिला करते हैं) काफी मशहूर हैं. वे लेट-नाइट पार्टी के लिए पहुंचते हैं, और शराब के साथ फ्राइज का आनंद लिया करते हैं. चूंकि डोनाल्ड ट्रंप एक बिजनेसमैन हैं, और वह कोई मौका नहीं छोड़ते और इस कल्चर को अपनी पॉलिटिकल नेटवर्किंग के लिए इस्तेमाल करते हैं.

ट्रंप के शपथग्रहण से पहले पार्टी के इंतजाम!

डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को शपथग्रहण से पहले उनके खास समर्थकों के लिए एक पार्टी भी ऑर्गेनाइज किए जाने की उम्मीद है. इसके लिए कहा जा रहा है कि जेफर्सन मेमोरियल के पास स्थित Salamander Hotel में तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. ट्रंप को करीब से जानने वाले लोग कहते हैं कि उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान वाशिंगटन में प्राइवेट क्लब्स का कल्चर भी आम हो सकता है, जो कि शहर में पहले से ही ट्रेंड्स में है.

रिपब्लिकन स्ट्रेटेजिस्ट और वाशिंगटन को करीब से जानने वाले डग हेय कहते हैं कि ट्रंप यह तय करने में मदद कर सकते हैं कि उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान उनके समर्थक कहां इकट्ठा होंगे. वह कहते हैं, "ट्रंप जहां भी जाएंगे, उसका लोगों को संकत मिल जाएगा."

Live TV

Advertisement
Advertisement