अमेरिकी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए नतीजे घोषित किए जा रहे हैं. वोटों की गिनती के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश को संबोधित किया. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं अमेरिकी लोगों का शुक्रिया करना चाहता हूं, लाखों लोगों ने हमारे लिए वोट किया है. कुछ लोग हमारे वोटरों को प्रभावित करना चाहते हैं. हम लोग बड़ी जीत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक माहौल बदलने लगा है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने टेक्सास, फ्लोरिडा बड़े अंतर से जीता लेकिन इन वोटों को जोड़ा नहीं जा रहा है. हम नॉर्थ कैरोलिना में आगे चल रहे हैं. ट्रंप ने पेंसलवेनिया के वोटरों का भी शुक्रिया किया, हम 6 लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम एक के बाद एक राज्य जीत रहे हैं.
देखें: आजतक LIVE TV
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वोटों की गिनती में कई जगह फ्रॉड हो रहा है, लेकिन हम चुनाव जीतेंगे. हम लोग सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और वोटों को रोकने की मांग करेंगे. हम चुनाव जीत चुके हैं और मैं अपने वोटरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.
आपको बता दें कि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर आरोप लगाया था कि कई जगहों पर विरोधी उनके वोटों को चोरी कर रहे हैं. साथ ही पोलिंग रुक जाने के बाद भी वोटिंग की जा रही है. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप के इस ट्वीट को ट्विटर ने हरा दिया है.
बता दें कि अमेरिकी चुनावों के रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप पिछड़ते हुए दिख रहे हैं जबकि जो बाइडेन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने कई ऐसे राज्यों में जीत दर्ज की है कि जहां इलेक्टोरल वोटों की संख्या अधिक है.
डोनाल्ड ट्रंप से पहले जो बाइडेन ने भी बयान जारी किया था. जो बाइडेन ने अपने बयान में कहा कि हम चुनाव जीतने जा रहे हैं, हमें पता था कि नतीजों में वक्त लगेगा. हमें इंतजार करना होगा, जबतक हर एक बैलेट की गिनती नहीं हो जाती है हम इंतजार करेंगे. हमने ऐरिजोना, मैनिसोटा में जीत दर्ज की है, जॉर्जिया में कड़ी टक्कर है और अंत में हम पेंसेलवेनिया भी जीत जाएंगे.