scorecardresearch
 

मूव... मूव... ट्रंप पर गोली चलते ही चिल्लाए सीक्रेट सर्विस के एजेंट, फिर लहूलुहान ट्रंप ने बांध ली मुट्ठी

Trump rally shooting: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलियां चली हैं. यह हमला तब हुआ जब वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे और इसी दौरान एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी. वीडियो में ट्रंप के कान पर खून दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने के बाद ले जाते हुए सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स
डोनाल्ड ट्रंप को गोली लगने के बाद ले जाते हुए सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर जानलेवा हमला हुआ है. ट्रंप पेंसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे कि इसी दौरान उनको निशाना बनाकर फायरिंग की गई. ट्रंप ने अपने दाहिने कान पर हाथ रखा और मंच के नीचे झुक गए. इस दौरान भीड़ में चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. तुरंत सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को घेर लिया.

Advertisement

रैली का जो वीडियो सामने आया है उसमें दिख रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप मंच से रैली को संबोधित कर रहे हैं तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती है. सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स के एजेंट्स मूव-मूव चिल्लाते हैं. गोलियां चलने के बाद ट्रंप कान पर हाथ लगाकर पोडियम के नीचे झुक जाते हैं और इसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड उन्हें घेर लेते हैं.

ये भी पढ़ें: राइफल AR-15 लेकर आया 20 साल का लड़का, 120 मीटर दूर से ट्रंप को मारी गोली, सीक्रेट सर्विस को भनक तक नहीं

चेहरे पर देखा गया खून

इस दौरान वहां मौजूद भीड़ में चीख-पुकार मच जाती है और वहां मौजूद कई लोग अपनी-अपनी जगह पर लेट जाते हैं. सीक्रेट सर्विस के कमांडो हरकत में आते हैं ट्रंप को घेर लेते हैं.  इसके बाद जब ट्रंप वहां से बाहर निकले तो उन्होंने हवा में मुट्ठी भींचकर लहराई कुछ बोलते हुए दिखाई दिए. इस दौरान ट्रंप के चेहरे और कान के नीचे खून देखा गया. तुरंत सीक्रेट एजेंट्स ट्रंप को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले जाते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: बस 2 सेंटीमीटर की चूक... वर्ना जा सकती थी ट्रंप की जान, शूटर की गोलियों ने पूर्व राष्ट्रपति के कान को कर दिया छलनी

ट्रंप का बयान

घटना के बाद ट्रंप ने बयान जारी करते हुए कहा, 'मैं यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी कानूनी एजेंसियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने बटलर, पेनसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी पर तुरंत कदम उठाए. मैं रैली में मारे गए शख्स के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, और साथ ही एक अन्य व्यक्ति जो घायल हुआ है उसके परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है. यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा कृत्य हो सकता है. इस समय मारे गए हमलावर के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है.  मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में एक गोली लगी. मुझे तुरंत अहसास हो गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज़ गोली की आवाज सुनी और तुरंत महसूस किया कि गोली स्किन को चीरती हुई निकल गई है.  मुझे अहसास हुआ कि बहुत खून बह रहा है. भगवान अमेरिका की रक्षा करे!'

Image

क्या बोले चश्मदीद

बीवर काउंटी रिपब्लिकन पार्टी के उपाध्यक्ष रिको एल्मोर ट्रंप के सामने विशेष अतिथियों के लिए बने सेक्शन में बैठे थे, तभी उन्हें पटाखों जैसी आवाज सुनाई दी. एल्मोर ने बताया, 'हर कोई हैरान था और ऐसा लगा कि नहीं कि ये असली गोलियां चली हैं. मैंने चिल्लाकर कहा नीचे उतरो!’ एल्मोर ने बताया कि इसके बाद सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने ट्रंप को मंच से उतारा और उन्होंने सुना कि भीड़ में कोई डॉक्टर को बुलाने की आवाज लगा रहा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: 'मैंने फायरिंग की आवाज सुनी, गोली कान छेदकर चली गई, बहुत खून बहा...', ट्रंप की जुबानी, हमले की कहानी

एल्मोर को सेना में रहने के दौरान प्राथमिक उपचार और सीपीआर के बारे में जानकारी थी और उन्हें पता था कि कोई डॉक्टर मदद के लिए तुरंत नहीं नहीं पहुंच पाएगा. उन्होंने अपनी टाई उतारी और बैरिकेड को लांघकर वहां पहुंचे जो शख्स आवाज लगा रहा था.एल्मोर ने देखा कि उसके सिर में गोली लगी है. उन्होंने पीड़ित का सिर पकड़ा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था.

LIVE: डोनाल्ड ट्रम्प पर चुनावी सभा में चली गोलियां... चेहरे पर खून, शूटर ढेर, 1 शख्स की मौत, Video

एल्मोर ने कहा, 'यह एक भयावह घटना थी. मैं उस परिवार के लिए प्रार्थना करता हूं, जो इस हालात से जूझा है. क्योंकि बहुत ही मुश्किल हालात थे.' उन्होंने कहा कि गोलियां ब्लीचर्स के पीछे से चलीं, लेकिन उन्होंने शूटर को नहीं देखा.

सीक्रेट सर्विस का बयान

सीक्रेट सर्विस ने अभी एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंची जगह से मंच की ओर कई राउंड फायर किए. बयान में कहा गया है कि उन्होंने वहां मौजूद लोगों में से एक शख्स को मार डाला और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. एजेंटों ने हमलावर को घटनास्थल पर ही मार गिराया.

Advertisement

सीक्रेट सर्विस का पूरा बयान इस प्रकार है: "13 जुलाई की शाम को लगभग 6:15 बजे बटलर, पेनसिल्वेनिया में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की अभियान रैली के दौरान, एक संदिग्ध शूटर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंची जगह से मंच की तरफ कई गोलियां चलाईं. अमेरिकी सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने शूटर को मार गिराया. सीक्रेट सर्विस ने तुरंत सुरक्षात्मक उपाय किए और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं. एक दर्शक की मौत हो गई, और दो दर्शक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की अभी जांच चल रही है और सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को सूचित कर दिया है."

ये भी पढ़ें: जानलेवा हमले के बाद बाइडेन ने ट्रंप से की फोन पर बात, वॉशिंगटन लौट रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

Live TV

Advertisement
Advertisement