डोनाल्ड ट्रंप की पेंसिल्वेनिया रैली के एक गवाह ने दावा किया है कि संदिग्ध हमलावर को पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाने से कुछ मिनट पहले ही देख लिया गया था. गवाह ने यह भी दावा किया कि उसने और रैली में मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को इस हमलावर के बारे में सचेत भी किया था लेकिन उन्होंने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
चश्मदीद ने बताई हैरान करने वाली वजह
रैली में मौजूद एक शख्स ग्रेग स्मिथ ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने बटलर काउंटी में कार्यक्रम के ठीक बाहर एक इमारत के ऊपर एक आदमी को रेंगते हुए देखा था. ग्रेग के मुताबिक, संदिग्ध के पास राइफल भी थी. स्मिथ ने कहा, 'हमने देखा कि एक शख्स हमारे बगल की इमारत की छत पर 50 फीट की दूरी पर रेंग रहा था. उसके पास एक राइफल थी जिसे हम स्पष्ट रूप से देख सकते थे.'
पुलिस को सतर्क किया लेकिन...
उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को उस शख्स के बारे में बताया भी और इशारे से कहा कि उसके पास राइफल है.लेकिन पुलिस इधर,उधर जमीन पर भागती रही और ध्यान नहीं दिया. स्मिथ ने कहा कि उन्होंने रैली में मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्क करने की कोशिश की, 'लेकिन उन्हें लगा कि छत की ढलान के कारण वे शायद बंदूकधारी को नहीं देख सके.'
स्मिथ ने कहा कि ट्रंप पर हमला पूरी तरह से सुरक्षा विफलता का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मैं ये सब देखने के बाद मन ही मन सोच रहा था कि आखिर ट्रंप को भाषण देने से रोका क्यों नहीं जा रहा है. इतने में 5 गोलियां चलती हैं और ट्रंप घायल हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: US: सीक्रेट सर्विस एजेंट्स, स्नाइपर, स्थानीय पुलिस... जानिए कैसे होती है ट्रंप की सिक्योरिटी
जानें कौन था हमलावर
संघीय जांच ब्यूरो ने संदिग्ध की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है. वह पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का निवासी था. इस हमले के कुछ ही मिनट बाद सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने संदिग्ध को मार गिराया. पेंसिल्वेनिया के मतदाता रिकॉर्ड के अनुसार, क्रुक्स एक पंजीकृत रिपब्लिकन था. उसकी इस हरकत के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है.