scorecardresearch
 

ट्रंप पर फायरिंग से पहले ही दिखा था हमलावर, लोगों ने पुलिस को बताया पर नहीं हुआ एक्शन, चश्मदीद का दावा

चश्मदीद स्मिथ ने कहा कि ट्रंप पर हमला पूरी तरह से सुरक्षा विफलता का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मैं ये सब देखने के बाद मन ही मन सोच रहा था कि आखिर ट्रंप को भाषण देने से रोका क्यों नहीं जा रहा है. इतने में 5 गोलियां चलती हैं और ट्रंप घायल हो जाते हैं.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला. (फोटो- AP)
डोनाल्ड ट्रंप पर हुआ हमला. (फोटो- AP)

डोनाल्ड ट्रंप की पेंसिल्वेनिया रैली के एक गवाह ने दावा किया है कि संदिग्ध हमलावर को पूर्व राष्ट्रपति पर गोली चलाने से कुछ मिनट पहले ही देख लिया गया था. गवाह ने यह भी दावा किया कि उसने और रैली में मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को इस हमलावर के बारे में सचेत भी किया था लेकिन उन्होंने तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

Advertisement

चश्मदीद ने बताई हैरान करने वाली वजह

रैली में मौजूद एक शख्स ग्रेग स्मिथ ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने बटलर काउंटी में कार्यक्रम के ठीक बाहर एक इमारत के ऊपर एक आदमी को रेंगते हुए देखा था. ग्रेग के मुताबिक, संदिग्ध के पास राइफल भी थी. स्मिथ ने कहा, 'हमने देखा कि एक शख्स हमारे बगल की इमारत की छत पर 50 फीट की दूरी पर रेंग रहा था. उसके पास एक राइफल थी जिसे हम स्पष्ट रूप से देख सकते थे.'

कैसे हुआ ट्रंप पर हमला

पुलिस को सतर्क किया लेकिन...

उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को उस शख्स के बारे में बताया भी और इशारे से कहा कि उसके पास राइफल है.लेकिन पुलिस इधर,उधर जमीन पर भागती रही और ध्यान नहीं दिया. स्मिथ ने कहा कि उन्होंने रैली में मौजूद पुलिसकर्मियों को सतर्क करने की कोशिश की, 'लेकिन उन्हें लगा कि छत की ढलान के कारण वे शायद बंदूकधारी को नहीं देख सके.'

Advertisement

स्मिथ ने कहा कि ट्रंप पर हमला पूरी तरह से सुरक्षा विफलता का नतीजा है. उन्होंने कहा कि मैं ये सब देखने के बाद मन ही मन सोच रहा था कि आखिर ट्रंप को भाषण देने से रोका क्यों नहीं जा रहा है. इतने में 5 गोलियां चलती हैं और ट्रंप घायल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: US: सीक्रेट सर्विस एजेंट्स, स्नाइपर, स्थानीय पुलिस... जानिए कैसे होती है ट्रंप की सिक्योरिटी

जानें कौन था हमलावर

संघीय जांच ब्यूरो ने संदिग्ध की पहचान 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में की है. वह पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क का निवासी था. इस हमले के कुछ ही मिनट बाद सीक्रेट सर्विस कर्मियों ने संदिग्ध को मार गिराया. पेंसिल्वेनिया के मतदाता रिकॉर्ड के अनुसार, क्रुक्स एक पंजीकृत रिपब्लिकन था. उसकी इस हरकत के पीछे का मकसद अभी तक साफ नहीं हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement