अमेरिका में 5 नवंबर, 2024 को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर वापसी कर ली है. X के मालिक एलन मस्क के साथ लाइव इंटरव्यू से पहले ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक कैम्पेन वीडियो पोस्ट किया. मस्क ने घोषणा की थी कि वह 12 अगस्त को अमेरिकी समयानुसार रात 8 बजे डोनाल्ड ट्रंप के साथ X पर लाइव बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि यह बातचीत अनस्क्रिप्टेड होगी और मुद्दे भी निर्धारित नहीं होंगे, इसलिए ट्रंप के साथ इस लाइव सेशन के मनोरंजक होने की उम्मीद की जा सकती है.
समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के साथ अपनी बातचीत से पहले, एलन मस्क ने X पर पोस्ट किया कि प्रतिभागियों की बड़ी संख्या में होने की उम्मीद के कारण किसी तकनीकी व्यवधान का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए कुछ सिस्टम स्केलिंग टेस्ट किया जा रहा है. बता दें कि एलन मस्क ने X का अधिक्रहण करने कुछ दिन बाद ही, डोनाल्ड ट्रंप पर लगा प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद उनका अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया था. हालांकि, डोनाल्ड विशेष लंबे समय बाद इस प्लेटफॉर्म पर कोई पोस्ट किया है. X पर ट्रंप की आखिरी पोस्ट 24 अगस्त, 2023 को थी.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 12, 2024
बता दें कि 2021 में यूएस कैपिटल हिंसा के बाद ट्रंप के ट्विटर अकांउट पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसे मस्क के अधिग्रहण के बाद अब X के नाम से जाना जाता है. डोनाल्ड ट्रंप ने तब ट्रुथ सोशल नाम से अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च किया था. पिछले साल अकाउंट रिस्टोर होने के बाद भी ट्रंप इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उतने सक्रिय नहीं थे और अपने पोस्ट के लिए ट्रुथ सोशल का इस्तेमाल करते थे. अकाउंट का सस्पेंशन हटाए जाने के बाद X पर ट्रंप ने पहली पोस्ट अगस्त 2023 में की थी, जिसमें उन्होंने मगशॉट वाली एक तस्वीर शेयर थी, जिस पर 'Election Interference Never Surrender' लिखा हुआ था.