अगर आपकी इच्छा अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप के साथ कॉफी पीने की है तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है. इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी. इवांका ने अपने कॉफी पीने के लिए एक ऑनलाइन ऑक्शन किया है. 5 दिसंबर को 8000 डॉलर (लगभग साढ़े पांच लाख) की राशि से शुरू हुई यह ऑक्शन वर्तमान में 50000 डॉलर (लगभग 33 लाख रुपये) तक पहुंच गई है.
ऑक्शन जीतने वाले के साथ इवांका 2017 में एक कॉफी डेट पर जाएंगी. इस दौरान वह विजेता के साथ 35-40 मिनट का वक़्त बिताएंगी. साथ ही जीतने वाले को इवांका के साथ फोटो खिंचवाने का भी मौका दिया जाएगा. इवांका अपने भाई एरिक के चैरिटी संस्था के लिए रुपये जुटाने के लिए ऐसा कर रही हैं. एरिक ट्रंप फाउंडेशन सेंट जुड चिल्ड्रेन्स रिसर्च हॉस्पिटल में बीमार बच्चों की मदद के लिए काम करते हैं.
इवांका विजेता से 1 जनवरी 2017 से 1 जनवरी 2018 के बीच कभी भी मिल सकती हैं. इसका आयोजन न्यू यॉर्क के ट्रंप टावर या वॉशिंगटन में बने ट्रंप इंटरनेशनल होटल में किया जाएगा. विजेता को इवांका से मिलने से पहले कई तरह के सुरक्षा जांचों से गुजरना होगा.