scorecardresearch
 

'बाइडेन की कायरता के बावजूद यूक्रेन संकट खत्म करने का रास्ता है', ट्रंप ने बताया रूस से कैसे निपटें

Russia-Ukraine war: रूस ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है और देश के दक्षिण में मारियुपोल पर शिकंजा और कसते हुए राजधानी कीव के बाहरी इलाकों में गोलाबारी तेज कर दी है. इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति को निशाने पर लिया है.

Advertisement
X
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यू्क्रेन युद्ध का आज 18वां दिन है
  • हमलों से यूक्रेन से ज्यादातर शहर तबाह

रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी से युद्ध (Russo-Ukraine War) चल रहा है. रूस की गोलाबारी, मिसाइल हमलों के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव और खारकीव जैसे बड़े शहरों में तबाही का आलम है. तनावपूर्ण हालात के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर जो बाइडेन पर निशाना साधा है.

Advertisement

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका के सही कदम न उठाए जाने के लिए ट्रंप ने बाइडेन को कायर तक कह दिया. साथ ही ट्रंप ने बताया कि आखिरकार कैसे रूस -यूक्रेन के युद्ध को खत्म किया जा सकता है. 

साउथ कैरोलीना में एक रैली को संबोधित करते हुए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यूक्रेन का संघर्ष लंबा चल सकता है इसके पीछे वजह यह है कि अमेरिका के पास रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करने वाला कोई नहीं है.'

तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील हो जाएगा यूक्रेन संकट
ट्रंप के मुताबिक तमाम कमजोरियों, कायरपन और अक्षमता के बावजूद बाइडेन के पास समय है कि वह बिना अमेरिका के सैनिकों का खून बहाए यूक्रेन संकट को खत्म कर सकते हैं. इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध ऐसे ही चलता रहा तो यह तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील हो जाएगा.

Advertisement
रूसी गोलाबारी के बाद उजड़ते यूक्रेन की एक तस्वीर

अमेरिका को देनी चाहिए रूस को धमकियां
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को चाहिए कि वह रूस को लगातार धमकियां दे वह रूस को बताए कि ऐसा भी हो सकता है कि पश्चिमी देशों की ऊर्जा जरूरतें जो आज रूस पर निर्भर हैं वो हमेशा के लिए खत्म हो जाए. अपने संबोधन में ट्रंप ने इस बात पर भी जोर दिया कि यह उनका व्यक्तित्व था जिसने अमेरिका को युद्ध से दूर रखा.

नाटो को बता चुके हैं कागजी शेर
उल्लेखनीय है कि डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेन संकट मामले पर पहले भी जो बाइडेन और नाटो पर हमला कर चुके हैं. ट्रंप ने पहले नाटो को ‘कागजी शेर’ बताया था और कहा था , ‘किस प्वाइंट पर आकर देश कहते हैं कि नहीं हम अब मानवता के खिलाफ इतने बड़े अपराध को बर्दाश्त नहीं कर सकते? हम ऐसा नहीं होने दे सकते हैं. हम इसे होने नहीं देंगे.’

 

Advertisement
Advertisement