scorecardresearch
 

'टैरिफ बम' का काउंटडाउन शुरू, ट्रंप बोले- अमेरिका दुनिया की गुल्लक बना रहा, आज आजादी का दिन

ट्रंप वादा कर रहे हैं कि उनकी नई व्यापारिक नीतियां अमेरिका को 'लूटे जाने' से बचाएंगी और देश को एक 'स्वर्ण युग' की ओर ले जाएंगी. मंगलवार को व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि ये नए टैरिफ राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद लागू हो जाएंगे. इस टैरिफ का उद्देश्य उन 'अनुचित व्यापार नीतियों' का मुकाबला करना है, जिनसे अमेरिकी श्रमिकों और उद्योगों को नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, 'It's Liberation Day in America' (अमेरिका में आज आजादी का दिन है).' वह अमेरिकी समयानुसार शाम 4:00 बजे (भारतीय समयानुसार रात 1:30 बजे) व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में अपने कैबिनेट सदस्यों के साथ टैरिफ की घोषणा करने वाले हैं. 

Advertisement

आज ट्रंप करेंगे टैरिफ का ऐलान

ट्रंप वादा कर रहे हैं कि उनकी नई व्यापारिक नीतियां अमेरिका को 'लूटे जाने' से बचाएंगी और देश को एक 'स्वर्ण युग' की ओर ले जाएंगी. मंगलवार को व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि ये नए टैरिफ राष्ट्रपति ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद लागू हो जाएंगे. इस टैरिफ का उद्देश्य उन 'अनुचित व्यापार नीतियों' का मुकाबला करना है, जिनसे अमेरिकी श्रमिकों और उद्योगों को नुकसान हुआ है.

trump

'लंबे समय से दुनिया का गुल्लक बना था अमेरिका'

ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'काफी समय से अमेरिका दुनिया का गुल्लक बना हुआ था. आज, हम नियंत्रण वापस ले रहे हैं. यह हमारा लिबरेशन डे है- अनुचित व्यापार समझौतों, अमेरिकी सामानों पर लगाए गए भारी शुल्क और हमारे व्यवसायों व श्रमिकों को नुकसान पहुंचाने वाली नीतियों से आज़ादी का दिन.'

Advertisement

कई देशों पर पड़ेगा ट्रंप की घोषणा का असर

ट्रंप प्रशासन के इस कदम से चीन, यूरोपीय संघ, भारत, जापान, मेक्सिको और कनाडा जैसे प्रमुख व्यापारिक साझेदार प्रभावित होंगे. इन टैरिफ की घोषणा के बाद वैश्विक बाजारों में हलचल मच गई है और कई देशों ने संभावित जवाबी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. इससे एक नए वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंका बढ़ गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement