scorecardresearch
 

डोनाल्ड ट्रंप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, खुद बताया इस दिन हो सकते हैं अरेस्ट

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गिरफ्तारी की तलवार लट रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है. ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क पुलिस उन्हें गिरफ्तार करना चाहती है. 

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप-फाइल फोटो
डोनाल्ड ट्रंप-फाइल फोटो

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गिरफ्तारी की तलवार लट रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्हें मंगलवार को गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने अपने समर्थकों से इसका विरोध करने को कहा है. ट्रंप ने कहा कि उन्हें मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के ऑफिस से गुप्त सूचना मिली है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि आरोप क्या होंगे. इस मामले पर जिला अटॉर्नी कार्यालय के प्रवक्ता ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

Advertisement

पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि न्यूयॉर्क के अभियोजक कुछ महिलाओं को भुगतान किए गए धन से जुड़े मामले की जांच कर रहे हैं. इसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है. आरोप है कि पूर्व राष्ट्रपति ने इन महिलाओं को यौन संबंधों के बदले में धन देकर मामले को सार्वजनिक नहीं करने को कहा था.

ट्रंप ने शनिवार तड़के अपने सोशल नेटवर्क ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा कि मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय से 'अवैध रूप से लीक' जानकारी से संकेत मिलता है कि 'रिपब्लिकन उम्मीदवार और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को अगले सप्ताह मंगलवार को गिरफ्तार किया जाएगा.'

ट्रंप ने अपने समर्थकों से विरोध प्रदर्शन करने का आग्रह किया है. न्यूयॉर्क में कानून प्रवर्तन अधिकारी इस संभावना के मद्देनजर सुरक्षा इंतजाम कर रहे हैं कि ट्रंप पर अभियोग लगाया जा सकता है. मामले में पूर्व राष्ट्रपति पर अभियोग लगाने के लिए संभावित वोट समेत जूरी के निर्णय के लिए किसी भी समय सीमा की कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की गई है.

Advertisement

क्या है मामला
मामला पोर्न स्टार डेनियल से जुड़ा है, जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है. उनका कहना है कि एक दशक पहले उनका ट्रंप के साथ अफेयर था. हालांकि ट्रंप ने अफेयर से इनकार किया है. ट्रंप  2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे.

 

Advertisement
Advertisement