scorecardresearch
 

'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब' दागने के बाद बोले ट्रंप- मिशन पूरा हुआ, ओबामा पर कसा तंज

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सेना की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें अपनी सेना पर गर्व है. इस दौरान ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी निशाना साधा.

Advertisement
X
ट्रंप को सेना पर गर्व
ट्रंप को सेना पर गर्व

Advertisement

गुरुवार रात अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहर में अभी तक का सबसे बड़ा हमला किया. अमेरिका ने अफगानिस्तान पर अपने सबसे बड़े गैर परमाणु बम 'GBU-43' का इस्तेमाल किया. हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सेना की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें अपनी सेना पर गर्व है. इस दौरान ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पर भी निशाना साधा.

क्या बोले ट्रंप?
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में बम गिराये जाने की अनुमति दी थी, उन्होंने इस मिशन को सफल बताया. व्हाइट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वास्तव में एक सफल अभियान बताया. हमें अपनी सेना पर गर्व है. उन्होंने कहा कि इससे उत्तर कोरिया को संदेश मिलता है या नहीं, यह उन्हें नहीं पता.

उत्तर कोरिया एक समस्या
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया सभी के लिए एक समस्या है, इस समस्या का समाधान जल्द ही निकाला जाएगा. गौरतलब है कि हाल ही में अमेरिका ने सीरिया पर कई मिसाइलें दागी थी.

Advertisement

बराक ओबामा पर निशाना
डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधते हुए कहा कि हमनें पिछले 8 हफ्तों में अपनी सेना को खुली छूट दी गई है, यही वजह है कि हमारी सेना लगातार सफल रही है. ट्रंप ने कहा कि हमारी सेना ने पिछले 8 हफ्तों में काफी अच्छा काम किया है, जो शायद पिछले 8 वर्षों में नहीं हो पाया था.

कब किया हमला?
अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान के नंगारहर में अपने सबसे बड़ा गैर परमाणु बम 'GBU-43' गिराया है. करीब 21,000 पाउंड (9,797 किलो) वजनी इस बम को वहां 'मदर ऑफ ऑल बॉम्ब' के नाम से जाना जाता है. अमेरिकी सेना के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार शाम 7.32 बजे गिराए इस सबसे बड़े गैर परमाणु बम के जरिये उन गुफाओं को निशाना बनाया गया, जहां इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने पनाह ले रखी थी.

करजई ने की आलोचना
अमेरिका की ओर से आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को निशाना बनाकर गिराए गए गैर परमाणु बम 'GBU-43' की अफगानिस्तान ने कड़ी आलोचना की है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहा, "मैं अमेरिकी सेना की ओर से घातक गैर परमाणु बम गिराए जाने की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं." उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ नहीं, बल्कि अफगानिस्तानियों के खिलाफ और अमानवीय है.

Advertisement
Advertisement