scorecardresearch
 

ट्रंप का ट्वीट- मीडिया अमेरिकी लोगों का दुश्मन है

ट्रंप लगातार तीसरा सप्ताहांत बिताने यहां पहुंचे हैं. ट्रंप ने लिखा, फेक न्यूज मीडिया (नाकाम हो रहे एनवायटाइम्स, एनबीसीन्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन) मेरा दुश्मन नहीं है, यह अमेरिकी लोगों का दुश्मन है.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया पर अपने हमलों को और तेज करते हुए एक ट्वीट में प्रेस को अमेरिकी लोगों का दुश्मन करार दिया है. फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित अपने घर पहुंचने के थोड़ी देर बाद ही ट्रंप ने ट्विटर पर मीडिया के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली.

ट्रंप लगातार तीसरा सप्ताहांत बिताने यहां पहुंचे हैं. ट्रंप ने लिखा, फेक न्यूज मीडिया (नाकाम हो रहे एनवायटाइम्स, एनबीसीन्यूज, एबीसी, सीबीएस, सीएनएन ) मेरा दुश्मन नहीं है, यह अमेरिकी लोगों का दुश्मन है.

ट्रंप ने पहले एक ट्वीट में न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनएन, एनबीसी और अन्य कई मीडिया संस्थान को निशाना बनाया था, जिसके अंत में उन्होंने घटिया लिखते हुए विस्मयबोधक चिह्न लगाया था. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने इस ट्वीट को हटाते हुए दोबारा इसे पोस्ट किया जिसमें उनके दुश्मनों की काली सूची में दो अन्य नाम शामिल थे. अमेरिका के कई राष्ट्रपतियों ने मीडिया की आलोचना की है लेकिन ट्रंप की भाषा विश्व भर के तानाशाही नेताओं से मेल खाती है.

Advertisement
Advertisement