scorecardresearch
 

ट्रंप ने रूस पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर किए, चुनाव में दखल का आरोप

ट्रंप के इस कदम का जवाब देते हुए रूसी सरकार ने हाल ही में अमरीकी राजनयिकों की संख्या घटाने का आदेश दिया है. रूसी टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में पुतिन ने कहा था कि अमेरिका के 755 राजनयिकों को रूस से छोड़ना होगा.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. विधेयक को सीनेट से मंजूरी पहले ही मिल चुकी थी. व्हाइट हाउस के दो अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रपति ने बुधवार सुबह बिल पर हस्ताक्षर किए. मास्को के खिलाफ आर्थिक प्रतिबंध लगाने या हटाने के लिए ट्रंप को पहले कांग्रेस की अनुमति लेना जरूरी थी. कांग्रेस ने भारी समर्थन के साथ बिल पारित कर दिया.

इस विधेयक का उद्देश्य अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल के लिए और यूक्रेन एवं सीरिया में सैन्य आक्रमकता के लिए मास्को को दंडित करना है.

ट्रंप के इस कदम का जवाब देते हुए रूसी सरकार ने हाल ही में अमरीकी राजनयिकों की संख्या घटाने का आदेश दिया है. रूसी टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में पुतिन ने कहा था कि अमेरिका के 755 राजनयिकों को रूस से छोड़ना होगा. पुतिन ने कहा कि 755 लोगों को रूस में अपना काम बंद करना होगा. पुतिन ने कहा कि वॉशिंगटन के साथ रूस के संबंधों में जल्द कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा, हमने काफी इंतजार किया, हमें उम्मीद थी कि स्थिति बेहतर होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement