scorecardresearch
 

बेटी के डिजाइन किए कपड़े ना बेचने पर नॉर्डस्ट्रॉम पर भड़के ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट के जरिए डिजाइनर क्लॉथ की बिक्री करने वाली एक कंपनी को फटकार लगाई है. दरअसल ट्रंप नॉर्डस्ट्रॉम नाम की इस डिजाइनर रेंज के कपड़े बेचने वाली कंपनी पर इसलिए भड़के क्योंकि इसने ट्रंप की बेटी इवांका के डिजाइन किए कपड़ों को बेचने से मना कर दिया था.

Advertisement
X
इवांका ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप
इवांका ट्रंप, डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक ट्वीट के जरिए डिजाइनर क्लॉथ की बिक्री करने वाली एक कंपनी को फटकार लगाई है. दरअसल ट्रंप नॉर्डस्ट्रॉम नाम की इस डिजाइनर रेंज के कपड़े बेचने वाली कंपनी पर इसलिए भड़के क्योंकि इसने ट्रंप की बेटी इवांका के डिजाइन किए कपड़ों को बेचने से मना कर दिया था.

कंपनी ने अपने इस फैसले का तर्क देते हुए कहा कि 'ट्रंप की बेटी इवांका के डिजाइनर क्लॉथ की बिक्री नहीं करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि पिछले हफ्ते उनकी बिक्री खराब रही थी.'

ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा कि नॉर्डस्ट्रॉम ने मेरी बेटी इवांका के साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया. उन्होंने लिखा कि वह अच्छी लड़की है, हमेशा मुझे सही बात करने के लिए प्रेरित करती हैं.'

गौरतलब हो कि नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद, ट्रंप ट्विटर के जरिये बाहर के व्यक्तियों को नौकरी देने के लिए जनरल मोटर्स पर और कथित तौर पर विमानों के लिए संघीय सरकार से ज्यादा कीमत वसूलने के लिए बोइंग समेत अलग- अलग कई कंपनियों को आड़े हाथों ले चुके हैं.

Advertisement
Advertisement