अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक किताब गिफ्ट में दी है, जिसका नाम 'Our Journey Together' है और यह एक फोटोबुक है. उन्होंने किताब में साइन भी किए हैं. जब पीएम मोदी और ट्रंप गुरुवार को व्हाइट हाउस में व्यापार, सुरक्षा और द्विपक्षीय संबंधों पर वार्ता के लिए मिले, इसी दौरान ट्रंप ने यह गिफ्ट दिया.
फोटोबुक में ट्रंप के पहले कार्यकाल की डीटेल्स हैं, जिसमें बड़े आयोजनों की तस्वीरें, सितंबर 2019 में पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के वक्त हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम की यादें भी शामिल हैं.
पीएम मोदी का स्वागत करते हुए ट्रंप ने उन्हें गर्मजोशी से गले लगाया और फिर चर्चा के लिए बैठ गए. ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने नरेंद्र मोदी के लिए किताब पर खुद हस्ताक्षर किए और लिखा: "मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, आप महान हैं."
डोनाल्ड ट्रंप ने किताब को पलटते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अपनी 2020 की भारत यात्रा के दौरान नमस्ते ट्रंप रैली की तस्वीरें दिखाईं और ताजमहल के सामने फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के साथ उनकी एक तस्वीर भी दिखाई.
यह भी पढ़ें: 11 लाख करोड़ का है भारत का ऑयल इम्पोर्ट बिल... समझिए तेल का खेल जिसमें अव्वल बनना चाहते हैं ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करते हुए, "भारत के प्रधानमंत्री मोदी का यहां आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. वे लंबे वक्त से मेरे अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध रहे हैं और हमने अपने चार साल के कार्यकाल के दौरान इस संबंध को कायम रखा है."
दोनों देशों के नेताओं ने इंडो-पैसिफिक में सुरक्षा सहयोग को गहरा करने पर भी सहमति जाहिर की, जो इस इलाके में चीन के प्रभाव का मुकाबला करने के लिए अहम है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि उनका प्रशासन भारत को अत्याधुनिक F-35 फाइटर जेट बेचने के लिए तैयार है.
इसके अलावा, उन्होंने आर्टिफिशियल इंडेलिजेंस और न्यूक्लियर एनर्जी सहित एडवांस टेक्नोलॉजीज में ज्वाइंट प्रोडक्शन से जुड़ी पहलों पर चर्चा की.