अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभी ब्रिटेन के दौरे पर हैं जहां पर उन्होंने महारानी क्वीन एलिज़ाबेथ से मुलाकात की. डोनाल्ड ट्रंप का यहां शानदार स्वागत किया गया, जिससे वह गदगद दिखे. जब ट्रंप ब्रिटेन की रॉयल फैमिली को संबोधित कर रहे थे, तो उन्होंने इस खातिरदारी की तारीफ की. लेकिन इसी तारीफ में उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिससे क्वीन एलिजाबेथ समेत सभी मेहमान हंस पड़े. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ब्रिटेन के शानदार मौसम के लिए रॉयल परिवार का शुक्रिया अदा किया.
व्हाइट हाउस की तरफ से डोनाल्ड ट्रंप के भाषण का वीडियो भी जारी किया गया है. इसी वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं, ‘मैं और मेरी पत्नी का जिस तरह यहां पर स्वागत हुआ है उससे वह काफी खुश हैं. आपकी खातिरदारी और यहां के शानदार मौसम के लिए आपका शुक्रिया’.
President @realDonaldTrump and @FLOTUS are guests of Her Majesty Queen Elizabeth II for a State Banquet at Buckingham Palace with The @RoyalFamily! pic.twitter.com/JS4ZCWP1xa
— The White House (@WhiteHouse) June 3, 2019
जैसे ही ट्रंप ने अपने भाषण में ब्रिटेन के मौसम के लिए शुक्रिया अदा किया तो वहां पर मौजूद हर शख्स हंसने लगा. इतना ही नहीं क्वीन एलिजाबेथ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के साथ इस दौरे पर उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप समेत उनका परिवार गया है. इवांका, व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की सलाहकार भी हैं.
सिर्फ डोनाल्ड ट्रंप का भाषण ही नहीं बल्कि उनकी ड्रेस भी इस दौरान चर्चा का विषय रही. उन्होंने यहां पर एक ब्लैक-व्हाइट सूट पहना था जिस पर लोग ट्विटर पर कई तरह के जोक्स और मीम साझा कर रहे हैं.
रिवाज के मुताबिक अमेरिकी प्रेसिडेंट ट्रंप का स्वागत महारानी एलिजाबेथ और उनके बेटे व राजगद्दी के वारिस प्रिंस चार्ल्स द्वारा बकिंघम पैलेस में किया गया. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप से पहले 2003 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और 2011 में बराक ओबामा का भी यहां अभिवादन किया गया था.