scorecardresearch
 

5 फरवरी को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन देंगे डोनाल्ड ट्रंप

Donald trump state of the union speech अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 5 फरवरी को 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन करेंगे. अमेरिका में इस समय आंशिक रूप से कामकाज ठप है, ऐसे में ट्रंप इसको लेकर भी कुछ ऐलान कर सकते हैं.

Advertisement
X
Donald trump (File)
Donald trump (File)

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आने वाली 5 फरवरी को अपना 'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन करेंगे. प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पैलोसी और व्हाइट हाउस के बीच हुए समझौते के तहत यह फैसला लिया गया है. गौरतलब है कि अमेरिका में इस समय इमरजेंसी का माहौल है जिसकी वजह से काफी हद तक सरकारी कामकाज ठप है.

'स्टेट ऑफ द यूनियन' संबोधन अमेरिकी राष्ट्रपति का सालाना संबोधन होता है, जो नए साल की शुरुआत में दिया जाता है. पहले ये संबोधन इसी मंगलवार यानी 29 जनवरी को ही होना था, लेकिन सरकारी कामकाज आंशिक रुप से ठप होने के कारण ये संभव नहीं हो सका.

आपको बता दें कि अमेरिका में मेक्सिको सीमा पर दीवार बनाने को लेकर व्हाइट हाउस और विपक्षी डेमोक्रेटिक सांसदों के बीच मतभेद के चलते सरकारी कामकाजी एक महीने से भी ज्यादा समय से आंशिक रूप से बंद है.

Advertisement

प्रतिनिधि सभा की स्पीकर स्पीकर नैन्सी पैलोसी ने 28 जनवरी को ट्रंप को लिखे नए पत्र में कहा, "मैंने 23 जनवरी को लिखे पत्र में कहा था कि हमें आपसी सहमति से स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के लिए तारीख तय करनी चाहिए."

उन्होंने लिखा, "हमारे बीच आज हुई बातचीत के बाद संबोधन की तारीख 5 फरवरी तय की गई है, लिहाजा मैं आपको कांग्रेस के संयुक्त सत्र से पहले पांच फरवरी को स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन के लिए आमंत्रित करती हूं."

गौरतलब है कि 2020 में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप इस भाषण में अपने कार्यकाल के आखिरी साल का रोडमैप देश के सामने रख सकते हैं. साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि अमेरिका में जारी आंशिक आपातकाल को खत्म करने को लेकर कुछ ऐलान भी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement