अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी बनने के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप के एक समर्थक को मुस्लिमों पर जानलेवा हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया के रिचमंड से विलियम सेली नाम के 55 वर्षीय शख्स को अपने घर में बम बनाने और मुस्लिम समुदाय पर हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसकी गतिविधियों पर शक होने के बाद एक शख्स ने सुरक्षा अधिकारियों को फोन करके जानकारी दी. सूचना मिलने पर आरोपी के घर का सर्च वारंट जारी किया गया.
मुस्लिमों से करता है नफरत
सूत्रों के मुताबिक विलियम सेली मुस्लिमों से नफरत करता है और वह हाल में अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर रोक लगाने संबंधी ट्रंप के बयान का समर्थक भी है. वह मुस्लिमों पर हमले के लिए घर में ही बम बना रहा था.
पुलिस ने खाली कराए पड़ोसियों के घर
पुलिस के मुताबिक, 17 दिसंबर को उन्हें आरोपी के संबंध में सूचना मिली थी, जिस पर तुरंत अमल करते हुए कार्रवाई की गई. पुलिस ने आरोपी के पड़ोस में बने सभी घर खाली करा दिए और फिर तलाशी शुरू की.
फेसबुक पर भी लिखीं कई टिप्पणियां
विलियम सेली के फेसबुक अकाउंट पर भी मुस्लिमों को लेकर काफी निंदनीय टिप्पणियां की गई हैं. बता दें कि सेली के अलावा भी काफी लोगों ने ट्रंप की बात का समर्थन करते हुए क्रूरता की हदें पार की हैं. इनमें बोस्टन में रहने वाले दो भाई भी शामिल हैं, जिन्होंने एक बेघर व्यक्ति को न सिर्फ पीटा था बल्कि उस पर पेशाब भी किया.
ट्रंप ने मुस्लिमों को लेकर दिया था ये बयान
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक बयान जारी किया गया था. जिसमें कहा गया था कि अमेरिका में तब तक मुसलमानों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा देनी चाहिए जब तक कि देश के प्रतिनिधि यह पता न लगा लें कि आखिर यहां क्या चल रहा है. उन्होंने यह बयान प्यू रिसर्च की रिपोर्ट के आधार पर दिया. जबकि ओबामा ने सोमवार को ही राष्ट्र के नाम संबोधन में मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव खत्म करने की अपील की थी.
ट्रंप के ही बयान में प्यू रिसर्च की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है. इसके मुताबिक प्यू ने पाया है कि मुस्लिम समुदाय की बड़ी आबादी के बड़े हिस्से में अमेरिकी लोगों के लिए नफरत भरी है. 25 फीसदी लोगों ने माना कि अमेरिका में वहीं के लोगों के खिलाफ हिंसा ग्लोबल जिहाद का परिणाम है. 51 फीसदी ने कहा कि अमेरिका में मुसलमानों को शरिया को मानने की आजादी मिलनी चाहिए.
इस पर ट्रंप ने जारी किया यह बयान
ट्रंप ने कहा कि इस समस्या को समझना पड़ेगा कि यह नफरत आखिर फैल कहां से रही है . जब तक यह पता न चल जाए कि खतरा बना हुआ है और तब तक हमारा देश उन लोगों के हमलों का शिकार नहीं हो सकता जो सिर्फ और सिर्फ जिहाद में यकीन रखते हों और जिन्हें मानव जीवन के प्रति कोई सम्मान नहीं है.
जेल भेजा गया आरोपी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी को सेली को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे रविवार को ही जेल भेज दिया गया. मामले को लेकर तहकीकात जारी है.