डोनाल्ड जॉन ट्रंप अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बन गए. राजधानी वॉशिंगटन डीसी में एक भव्य समारोह में उन्होंने शपथ ग्रहण की. इस मौके पर उन्होंने जो भाषण दिया वो किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति की सबसे छोटी फर्स्ट स्पीच कही जा रही है. नीचे पढ़ें 12 मिनट की ट्रंप की पूरी स्पीच:-
साथ रहेंगे, साथ काम करेंगे
दुनिया भर के लोगों का धन्यवाद. हम अमेरिका के नागरिक आज एक बड़े राष्ट्रीय प्रयास से जुड़े हैं. हम लोगों के लिए एकजुट हुए हैं. हम लोग मिलकर ये निश्चय करेंगे कि कई वर्षों तक साथ रहेंगे. चुनौतियों का सामना करेंगे, इसके बावजूद अपने कार्य करने में सफल होंगे. हम चाहेंगे कि शांति भी रहे. हम आभारी हैं ओबामा और मिशेल ओबामा के जो यहां मौजूद रहे. उन्होंने काफी काम किया है. आज की सेरेमनी बहुत अहम है. आज सत्ता का परिवर्तन एक से दूसरे पर नहीं जा रहा बल्कि आज से हम लोगों के हाथ में सत्ता दे रहे हैं. जो स्ट्रगल कर रहे हैं, उनके लिए हम क्या कर सकते हैं. हम सभी इस बात को जानते हैं कि ये आपकी सरकार है. ये सत्ता जनता की है.
2017 से जनता का शासन होगा
2017 इस बात के लिए यादगार रहेगा कि लोग इस दिन इस राष्ट्र के पुनः शासक बन गए. जो महिला-पुरुष भुला दिए गए थे उनको अब भुलाया नहीं जाएगा. इस ऐतिहासिक मौके पर आज आप लाखों की संख्या में आए हैं. इस आंदोलन में देखना ये है कि राष्ट्र सदा बना रहता है और अमेरिकन महान हैं, वो सुरक्षित रहना चाहते हैं, लोगों को उनका ये अधिकार मिलना चाहिए. बच्चों, तथा महिलाओं की स्थिति सुधरनी चाहिए. ड्रग्स ने जिस तरह युवाओं को बर्बाद किया है उसे हमें रोकना है, आज से अभी से रोकना है.
हमारी दौलत से दूसरे अमीर हुए, इसे रोकेंगे
हम एक राष्ट्र हैं और उनका दुख हमारा दुख है, उनके सपने हमारे सपने हैं उनकी सफलता हमारी सफलता होगी. हम एकजुट होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ेंगे इसी बात की मैंने आज शपथ ली है. कई दशकों तक हम देखते रहे कि विदेशी उद्योग पनपता रहा और अमेरिकी उद्योग पीछे रह गया. हमने दूसरे देशों के सीमाओं की सुरक्षा की लेकिन हम अपनी सीमाओं की रक्षा नहीं कर पाए. हमने ट्रिलियन डॉलर खर्च कर दिए, दूसरे देशों को अमीर बनाया, उनमें भरोसा पैदा किया लेकिन हमारा खुद का विश्वास कम हो गया. हमारे कारखाने बंद होते चले गए, यहां तक कि जो लाखों अमेरिकन काम करने वाले थे वो पीछे रह गए. मिडिल क्लास इससे अत्यधिक प्रभावित हुआ. हमने जितनी दौलत थी उसे दुनिया को बांटा लेकिन अब इसे रोकना है.
ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बारिश होने लगी तो कुछ ऐसे नजर आए पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश.
सबसे पहले अमेरिकियों का ख्याल
हमारी आवाज हर घर में सुनी जाए. आज से हम एक नया विजन लेकर आगे आएंगे. सबसे पहले हम अमेरिका की सोचेंगे. चाहे वो इमिग्रेशन हो, व्यापार हो, कुछ भी हो सबसे पहले अमेरिका और अमेरिकियों के लोगों के हितों का ख्याल रखा जाएगा. हम अपने रोजगार वापस लाएंगे, अपनी दौलत, अपने सपनों को फिर से वापस लाएंगे. अमेरिकी लोगों, अमेरिकी मजदूरों से इस देश को बनाएंगे. इस देश में अमेरिकी लोग योगदान देंगे. हम दूसरों के साथ भी संपर्क बनाएंगे लेकिन पहले अपना हित देखेंगे.